Logo
रायपुर में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। कानून व्यवस्था के उठते सवालों के बीच थाना प्रभारी का फेर बदल हुआ।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। कानून व्यवस्था के उठते सवालों के बीच थाना प्रभारी का फेर बदल हुआ। रक्षित केंद्र प्रभारी वैभव मिश्रा यातायात की कमान संभालेंगे। अब अनीश सारथी रक्षित केंद्र प्रभारी होंगे। तेलीबांधा थाना प्रभारी विनय सिँह बघेल टिकरापारा थाना प्रभारी होंगे। Dcb, dcrb, कंट्रोल रूम प्रभारी श्रुति सिँह को फिर सरस्वती नगर थाने का कमान मिला। एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने आदेश जारी किया है। 

police transfer list

यहां देखें लिस्ट 

5379487