रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। शनिवार को पुलिस की 100 सदस्यीय टीम ने BSUP कॉलोनी में रेड मारी है। जहां पुलिस लोगों को गुंडे, बदमाशों को अपराधों से दूर रहने की हिदायत दी है। साथ ही एसपी संतोष सिंह ने पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और लगातार पेट्रोलिंग के भी कहा है।
रायपुर में बढ़ते अपराध को लेकर 100 सदस्यीय टीम ने BSUP कॉलोनी में मारी रेड...पुलिस लोगों को गुंडे, बदमाशों को अपराधों से दूर रहने की हिदायत दी. @CG_Police #Chhattisgarh @RaipurPoliceCG pic.twitter.com/4Twl0HD2T6
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 29, 2024
बाल संप्रेषण गृह से 10 अपचारी बालक फरार
राजधानी रायपुर के माना बाल संप्रेषण गृह से 10 अपचारी बालक शनिवार को फरार हो गए है। बताया जा रहा है कि सभी बालक दीवार फांदकर भाग गए। सभी बालकों के ऊपर के अलग -अलग गंभीर अपराध में सजा यापता संप्रेषण गृह में बंद थे। इसके पहले भी माना बाल गृह में सजा काट संघर्ष रत अपचारी बाल फरार हुए थे। घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस फरार अपचारी बालकों की तलाश में जुट गई। अख़बार अपडेट किया जा रहा है।