रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए मतदान दलों की रवानगी शुरू हो गई है। 2 लाख 71 हजार मतदाता रायपुर दक्षिण में वोट करेंगे। रायपुर दक्षिण विधानसभा के 266 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे। मतदान दलों को कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने रवाना किया।
कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने माला पहनाकर मतदान दलों को सेजबाहर से रवाना किया। कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 1064 मतदान कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। 1532 पुलिस कर्मचारियों की भी मतदान में ड्यूटी लगी है। सुरक्षाबलों की 5 कंपनियां सुरक्षा की कमान संभालेंगी।
रायपुर। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने माला पहनाकर मतदान दलों को रवाना किया। #raipur #byelection #chhattisgarh pic.twitter.com/1sK2sgTHeH
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 12, 2024
मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश
वहीं रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए 13 नवम्बर को क्षेत्र के मतदाताओं को सवैतनिक अवकाश मिलेगा। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को परिपत्र जारी किया है। परिपत्र में विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। जारी पत्र के अनुसार जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय कार्यालयों में कार्यरत ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो रायपुर नगर दक्षिण के मतदाता है उन्हें छुट्टी प्रदान की गई है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने 13 नवम्बर को निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कार्यालयों में मतदान हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।