Logo
रायपुर शहर में आवारा कुत्तों की समस्या का अब तक समाधान नहीं निकाला जा सका है। गली- मोहल्लों से खूंखार कुत्तों को पकड़ने वाली डॉग कैचर टीम एक अरसे से शहर से गुम है।

रायपुर। शहर में आवारा कुत्तों की समस्या का अब तक समाधान नहीं निकाला जा सका है। नगर निगम ने स्ट्रीट डॉग की सर्जरी से लेकर उन्हें शहर से बाहर छोड़ने सहित कई प्रयोग किये पर वे फेल हो गये। गली- मोहल्लों से खूंखार कुत्तों को पकड़ने वाली डॉग कैचर टीम एक अरसे से शहर से गुम है। नगर निगम द्वारा सोनडोंगरी में आवारा कुत्तों की सर्जरी और बीमार कुत्तों की देखभाल के लिए बनवाये जा रहे प्रदेश के पहले डॉग शेल्टर का काम महीनों से बंद पड़ा है। ऐसे में चौराहों और गली-मोहल्लों में इन आवारा कुत्तों के झुंड ने आम आदमी की चिंता बढ़ा दी है। वहीं निगम अफसरों का कहना है, शिकायत आने पर कुत्तों की धरपकड़ की व्यवस्था है। 

राजधानी ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ में डॉग बाइट की बढ़ती घटना ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक साल में सवा लाख को आवारा कुत्तों ने काटा। रायपुर जिला में सबसे ज्यादा 16 हजार डॉग बाइट के केस सामने आये। इसके बाद भी निगम प्रशासन ने आवारा कुत्तों की आक्रामकता कम करने समुचित प्रबंध नहीं किये। 5 साल से निजी एजेंसी को इस कार्य के लिए अनुबंध देना भी बंद कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक 2018 में शहर के अनुपम नगर में एक बच्ची पर कुत्तों के हमले की घटना से शासन ने बैरनबाजार हिंदू हाई स्कूल के पास स्थित पशु चिकित्सालय में 2 डॉक्टरों की प्रतियुक्ति पर पदस्थापना की है। तब से इन डॉक्टरों के माध्यम से स्ट्रीट डॉग की जनसंख्या नियंत्रित करने सर्जरी का कार्य किया जा रहा है, जबकि पूर्व में यह काम निविदा पर होता था, जिसमें अनुबंधित एजेंसी अपने संसाधन पर इस कार्य को किया करती थी। 

dogs

रोजाना औसतन दर्जनभर केस

सूत्रों के मुताबिक राजधानी के अंबेडकर अस्पताल के साथ जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉग बाइट के रोजाना औसतन दर्जनभर नए केस प्राप्त हो रहे हैं। इनके एंटी रेबीज वैक्सीन को व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क की गई है। इसके अलावा निजी अस्पतालों में डॉग बाइट से प्रभावित उपचार के लिए जाते हैं, जिनका कोई अलग से रिकार्ड नहीं है।

पहले 20 से 25 कुत्तों की सर्जरी अब 10-15 डॉग सर्जरी

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जब स्ट्रीट डॉग को पकड़ने और उनकी सर्जरी करने एजेंसी तय की जाती, तब शहर भर के अलग-अलग इलाकों से रोजाना 20 से 25 स्ट्रीट डॉग को पकड़ने का काम ठेका एजेंसी के माध्यम से होता था, पर ठेका बंद होने के बाद स्ट्रीट डॉग की धरपकड़ और सर्जरी की संख्या आधी हो गई, जबकि शहर के अलग-अलग इलाकों से आवारा कुत्तों को पकड़ने और उनकी दहशत से लोगों को बचाने निदान 1100, निगम मुख्यालय और जोन कार्यालय में शिकायतों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। 

dog bite case

मानव अधिकार आयोग ने 15 दिन में मांगा ब्योरा

छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग ने प्रदेश में डॉग बाइट की बढ़ती घटना को संज्ञान में लेकर रायपुर नगर निगम सहित सभी जिलों के नगरीय निकायों से आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण का ब्योरा मांगा है। 15 दिन के अंदर संबंधित निकायों को इसकी जानकारी आयोग को उपलब्ध करानी होगी।

रेबीज फ्री शहर बनाने की योजना कागजों पर सिमटी

रेबीज फ्री शहर बनाने की योजना बनी, जिस पर अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है। योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त कोशिश से इस योजना को पूरा करना था, मगर अब तक संबंधित विभाग इसके लिए एकजुट नहीं हो पाये। 

5379487