Logo
बुधवार को विधायक रोहित साहू के ध्यानाकर्षण पर डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने विधानसभा में ही 2 करोड़ की लागत से बस स्टैंड बनवाने की घोषणा कर दी।

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ का प्रयागराज के नाम से विख्यात धर्मनगरी राजिम वर्षों से एक सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड के लिए तरसता रहा है। देश-विदेश से आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं के साथ ही राजिम नगरवासियों के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। जब राजिम के किसान पुत्र विधायक रोहित साहू ने विधानसभा के मानसून सत्र में ध्यानाकर्षण के दौरान राजिम नगर में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड की मांग को प्रमुखता से रखा। उनकी मांग पर डिप्टी सीएम एवं नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री अरुण साव ने सदन से ही दो करोड़ रुपए राजिम के बस स्टैंड के लिए घोषणा कर दी।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने विधायक रोहित साहू के ध्यानाकर्षण पर सदन में जानकारी देते हुए बताया कि, जल्द ही राजिम नगर में स्थल चयन कर दो करोड़ रुपए की लागत से भव्य एवं सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि, अधिक राशि की आवश्यकता पड़ने पर और भी राशि इस कार्य के लिए जारी की जाएगी। विधायक रोहित साहू ने पूरे नगर की जनता एवं क्षेत्रवासियों की ओर से सदन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा डिप्टी सीएम अरुण साव का आभार प्रकट किया। दूसरी ओर राजिम में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड निर्माण की घोषणा होते ही नगर में उत्साह का वातावरण है तथा नगर की जनता ने विधायक रोहित साहू के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है।्र

क्षेत्र की समस्या दूर करने हमेशा प्रयासरत रहूंगा : विधायक साहू

विधायक रोहित साहू ने इसे अपने कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि बताते हुए इसका श्रेय क्षेत्र की जनता को दिया और कहा कि, राजिम नगर सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र की जो भी समस्या होगी उसके निराकरण के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किया जायेगा तथा विकास कार्यों के लिए राशि की कहीं कोई कमी भाजपा सरकार में नहीं होगी इस बात की गारंटी है।

शहरवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं

बता दें कि, राजिम गरियाबंद जिले का सबसे बड़ा शहर है, परंतु एक बस स्टैंड के लिए आजादी के 77 साल बाद भी तरसता रहा। राजिमवासियों की यह बहुत ही पुरानी मांग रही है जिसे युवा विधायक रोहित साहू की मांग पर छत्तीसगढ़ शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके 10 दिन पहले विधायक श्री साहू की मांग पर कोपरा की एक सभा में डिप्टी सीएम श्री साव ने नगर विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपए स्वीकृत किया है। मालूम हो कि राजिम बस स्टैंड की मांग विधायक रोहित साहू के प्रयास से पूरा हुआ है तो समूचे शहरवासियो की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शहर के लोग यह भी कह रहे है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विधायक रोहित साहू के प्रयास से राजिम में विकास कार्य अब सांय-सांय हो रहा है। 

बस स्टैंड के लिए चाहिए होगी बड़ी जगह

उल्लेखनीय है कि, बस स्टैंड के लिए यहां बड़ी जगह की आवश्यकता है। चूंकि राजिम से रायपुर के लिए 70 गाड़ियां चलती हैं जो रायपुर और राजिम के बीच दो चक्कर लगाती हैं। इसके अलावा रायपुर-देवभोग मार्ग पर बड़ी बसे 40 की संख्या में चलती हैं। इतनी सारी गाड़ियों के खड़े होने के लिए पर्याप्त जगह चाहिए। क्योंकि जिन गाड़ियों का नंबर अपने टाइमिंग के हिसाब से आता है वह गाड़ी आगे लगती है बाकी गाड़ियां क्रमश: लगती हैं। अतएव ये सब गाड़ियां बस स्टेण्ड में ही आराम के साथ खड़ी हो सके इसके अलावा यहां करीब दो दर्जन आटो चलती हैं, वे भी यत्र-तत्र सड़क के ऊपर खड़ी रहती हैं। इसके लिए भी बस स्टैंड के अंदर में जगह चाहिए। तमाम प्रकार के फल फ्रूट के ठेले और मूंगफली के ठेले भजिया के ठेले भी लगते है ये भी आराम के साथ अपना व्यवसाय कर सकें। बस स्टेंड की स्वीकृति मिलने पर नागरिकों ने विधायक रोहित साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सत्र समाप्त होते ही विधायक श्री साहू का नागरिक सम्मान समारोह करने की तैयारी करने लगे है।

5379487