Logo
रायपुर सेंट्रल जेल में धूमधाम से रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है।इसके लिए जेल प्रशासन ने खास तरह की तैयारियां की है। नियम के अनुसार शाम 4 बजे तक ही राखी बांध सकेंगी बहने। 

रायपुर।आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर के सेंट्रल जिल में रक्षाबंधन का त्यौहार.मनाया जा रहा है।सलाखों के पीछे कैद भाइयों की कलाइयों में राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में बहने सेंट्रल जेल पहुंची है। जहां पर बहने जेल में ही अपने भाइयों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मना रही हैं। 

पिछले साल की तरह इस साल भी सलाखों के पीछे कैद भाई अपने बहनों के साथ धूमधाम से रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है।रायपुर के केंद्रीय जेल में इसके लिए कड़ी सुरक्षा की गई है। साथ ही नियम भी लागू किया गया है।

जेल प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 

नियमों के अनुसार, बहने अपने भाइयों को जेल में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक राखी पहना सकती है। इस दौरान जेल के भीतर सिर्फ राखी ही ले जाने की अनुमति दी गई है। मिठाई, टीका, पूजन सामग्री नहीं ले जा सकते। त्यौहार को देखते हुए जेल प्रशासन ने तैयारियां पहले से कर ली थी।सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं भी की गई है।

jindal steel jindal logo
5379487