Logo
अयोध्या की तर्ज पर शहर के मंदिरों में होने वाले भव्य आयोजन और इसमें शामिल होने वाले लोगों को पूजा सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अब आर्डर का दौर भी शुरू हो गया है।

रायपुर। कारोबारी भी इस अवसर को देखते हुए पूजा सामग्री के पैकेट ही नहीं बल्कि तेल और नारियल की जरूरत को देखते हुए स्टाक बढ़ाने की तैयारी में हैं। इनके पास मंदिरों और कालोनियों में आयोजन करने वाली समितियों के लोग भी पहुंचने लगे हैं। इससे तेल और दूसरी जरूरी सामग्री बेचने वाले भी स्टाक बढ़ाने की जानकारी दे रहे हैं। थोक कारोबारी मानते हैं कि अभी ऑफ सीजन में जिस तरह के आर्डर मिल रहे हैं। 

इस तरह की स्थिति तो दिवाली के समय ही बनती थी। अभी लोग पूजा सामग्री के पैकेट को सबसे ज्यादा आर्डर कर रहे हैं। कालोनियों में होने वाले आयोजनों के लिए ही नहीं कई सामाजिक संस्थाएं भी गरीब परिवारों को पूजा सामग्री और दीए बांटने के लिए बुकिंग कराने लगे हैं। वहीं पुष्प व्यवसाय से जुड़े कुछ लोगों ने 22 जनवरी को घरों में पूजा करने वाले लोगों को निशुल्क फूल बांटने की तैयारी में हैं।

घरों में पूजा के लिए देंगे निशुल्क

पुष्प व्यावसाय से जुड़े विपिन साहू ने बताया कि, अयोध्या में मनाए जाने वाले उत्सव की झलक शहर में भी देखने को मिलने वाली है। लोग फूलों के लिए अभी से आर्डर करने लगे हैं। इसे देखते हुए हम लोग 24 से 48 घंटे पहले मंगाने के बाद रखा जाएगा। 21 और 22 को ही सभी आर्डर को पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही जो लोग घर में पूजा करने वाले हैं। ऐसे परिवारों को निशुल्क फूल उपलब्ध कराने की तैयारी है। इसके लिए पुष्प बेचने वाले भी अपने स्तर पर पहल करने वाले हैं। आराध्य देव के प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव में शामिल किसी परिवार को फूलों की दिक्कत ना होने पाए, इसका भी प्रयास किया जाएगा।

दीए जलाने के लिए तेल की मांग

तेल व्यावसाय से जुड़े दिनेश साहू ने बताया कि, अभी सबसे ज्यादा 200 और 500 एमएल तेल की शीशियों की खपत है। कई समितियों के लोग इसे हजारों की तादाद में बुक करवा रहे हैं। इस तरह की खपत दिवाली के समय ही ज्यादा होती है। बड़े आयोजकों द्वारा 22 जनवरी को मंदिरों में दीयों की श्रृंखला सजाने की तैयारी में हैं। इसे देखते हुए लोग थोक में आर्डर कर रहे हैं। जैसे-जैसे उत्सव का समय नजदीक आ रहा है। वैसे ही लोग बाजार का रूख करने लगे हैं। अभी कोई बड़ा तीज- त्योहार नहीं होने के बाद भी तेल की खपत बढ़ने से कंपनियों को पहले से ही लोग बुकिंग करा रहे और कई लोग आर्डर भी ले रहे हैं।

पूजा सामग्री पैकेट की डिमांड

थोक कारोबारी इस अवसर को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आनंद आहूजा ने बताया कि अभी ज्यादातर दुकानदार भी 21, 51 और 101 रुपए में बिकने वाले पूजा सामग्री की डिमांड ज्यादा कर रहे हैं। इस तरह की स्थिति 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा और इसे उत्सव की तरह बनाने के लिए रायपुर में हो रही तैयारी के चलते बन रही है। लोग 500 से हजार पैकेट तक की डिमांड करते हैं। इस तरह आर्डर आमतौर पर तीज-त्योहार के मौके पर ही मिलते हैं। अभी दिवाली की तरह ही लोग पूजा सामग्री खरीद रहे हैं। दुकानदार भी सबसे ज्यादा पूजा सामग्री पैकेट के लिए बुकिंग करा रहे हैं।

5379487