Logo
छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक जवानों को राहत देने ट्रैफिक पुलिस योजना बना रही है।

रायपुर। इस वर्ष पिछले वर्ष से ज्यादा गर्मी पड़ने की आशंका है। गर्मी के दिनों में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाले ट्रैफिक जवानों को लू लगने के साथ डिहाइड्रेशन का खतरा रहता है। गर्मी के दिनों में चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात उम्रदराज ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक जवानों को राहत देने ट्रैफिक पुलिस योजना बना रही है।ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह के मुताबिक 55 साल से ऊपर के ट्रैफिक पुलिसकर्मी दोपहर 12 बजे से लेकर पांच बजे तक चौराहों पर ड्यूटी में तैनात नहीं किए जाएंगे।

उन जवानों की ड्यूटी सुबह की पाली में तथा शाम की पालों में लगाई जाएगी। वीआईपी ड्यूटी होने पर ऐिसे जवानों की ड्यूटी ऐसे स्थानों पर लगाने की व्यवस्था की जाएगी, जहां उन्हें पर्याप्त छांव मिल सके। इसके साथ ही गर्मी में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनका समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। ड्यूटी में छूट शहर के किस इलाके में कितना ट्रैफिक का दबाव है. इसकी जानकारी आईटीएमएस योजना के तहत लगाए गए कैमरे से ट्रैफिक पुलिस के अफसरों को निरंतर मिलती रहती है। ट्रैफिक पुलिस के अफसर के अनुसार जिन स्थानों पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा दिखेगा, जरूरत के हिसाब से वहां ट्रैफिक पुलिस के जवान भेजे जाएंगे। साथ ही दोपहर में ड्यूटी करने वाले जवान को आराम करने पर्याप्त समय दिया जाएगा।

जहां जरूरत वहां ड्यूटी

वर्तमान में ट्रैफिक पुलिस की दो दर्जन से ज्यादा चौराहों पर ड्यूटी लगाई जाती है। गर्मी के दिनों में दोपहर के बाद कई पाइंट जहां वाहनों का दबाव कम हो जाता है, ऐसी जगहों पर ट्रैफिक जवानों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी, जहां ट्रैफिक का दबाव रहता है। ऐसे स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए पर्याप्त छांव मिल सके, ऐसी व्यवस्था की जाएगी।

डिहाइड्रेशन से बचाने ग्लूकोज

धूप में लगातार ड्यूटी करने से ट्रैफिक पुलिस के जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हो सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए ग्लूकोज की। ग्लूकाज व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जवानों को अपने पीने के लिए पर्याप्त पानी रखने के लिए कहा जाएगा।

उम्रदराज की ड्यूटी दोपहर में नहीं लगाने पर विचार

ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने कहा कि, मार्च के बाद अप्रैल में तेज गर्मी पड़ने की स्थिति में उम्रदराज ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की दोपहर में ड्यूटी नहीं लगाए जाने की बात को लेकर विचार किया जा रहा है। साथ ही कड़ी धूप में ड्यूटी करने वाले जवानों के लिए पानी की व्यवस्था करने के साथ उन्हें डिहाइड्रेशन से बचाने ग्लूकोज दिया जाएगा।

5379487