बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में लोकसभा चुनाव होने में हफ्ते भर से कम दिन बचे हैं। यहां लोकसभा चुनावी रणभूमि में भाजपा, कांग्रेस, सीपीआई, बसपा के अलावा इस बार हमर राज पार्टी भी मैदान में है। हमर राज पार्टी ने बस्तर से लोकषभा प्रत्याशी नरेन्द्र बुरका को मैदान में उतारा है।
नरेन्द्र बुरका एक रिटायर्ड शिक्षक है वे मूलतः बीजापुर जिले के ग्राम इलमीडी के रहने वाले है। उन्होंने अब तक कोई भी चुनाव नही लडा है, वे पहली बार बस्तर से लोकषभा चुनाव में अपना किस्मत अजमा रहे है। हमर राज पार्टी के कार्यकर्ता लोक सभा प्रत्याशी नरेन्द्र बुरका के पक्ष में गांव गांव पहुंच कर वोट करने की अपील कर रहे है।
हमारे गांव में हो हमारा राज
बस्तर लोकसभा से हमर राज पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र बुरका (रिटायर्ड शिक्षक) ने हरिभूमि को बताया कि, हमर राज पार्टी ने मुझे भरोसा जताते हुऐ बस्तर से लोकसभा चुनाव में उतारा है। नरेन्द्र बुरका ने बताया कि, मावा नाटे मावा राज का मतलब हमारे गांव में हमारा राज हो यही हमर राज पार्टी का मूलमंत्र है। उन्होंने बताया कि, मोहल्ला-गांव, कस्बे - शहरो में मूलभूत आवश्यकता के साथ साथ बिजली स्वास्थ्य शिक्षा पेयजल जैसी समस्या दूर की जायेगी।
मूल निवासियों की होगी जनगणना
उन्होंने आगे कहा कि, अत्याचार, अनाचार ,शोषण जैसे जघन्य मामलो का जल्दी ही निराकरण और बस्तरिया मूल निवासी समुदायों को जनसंख्या के अनुपात से आरक्षण देने बात कही है। इस दौरान अशोक तलांडी, अनील बुरका, नारामण ककेम, वीरैया धुर्वा, बी एस नागेश, गोपाल घुर्वा, शेखर, विजय बुरका के अलावा हमर राज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।