Logo
गौरेला नगरपालिका का राजस्व विभाग वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले निर्धारित लक्ष्य के टैक्स वसूली में लगा हुआ है। पिछले कई सालों से टैक्स नहीं पटाने वालों की दुकानें सील कर दी गई। 

आकाश पवार-पेंड्रा। गौरेला नगरपालिका का राजस्व विभाग वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले निर्धारित लक्ष्य के टैक्स वसूली में लगा हुआ है। निर्धारित समय सीमा में टैक्स नहीं पटाने वाले बकायादारों की दुकानें सील की जा रही है। नगर पालिका की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है।

गौरेला नगरपालिका अंतर्गत दुकानों के किराए और नीलामी की प्रीमियम राशि नहीं जमा करने वाले 8 दुकानदारों की दुकानें सील कर दी गई हैं। मुख्य नगरपालिका अधिकारी गौरेला नारायण साहू ने बताया कि, नगरपालिका अंतर्गत दुकानों का किराया और नीलाम की गई दुकानों की अमानत (प्रीमियम) राशि लगभग 55 लाख के आसपास बकाया है। 

पिछले कई सालों से जमा नहीं हुई राशि 

पिछले कई सालों से नोटिस देने के बाद भी यह राशि नहीं जमा की गई है और किराया तो कई कई सालों का नहीं पटाया गया है। नोटिस की समय सीमा के बाद अगर यह राशि नहीं भुगतान की जाती तो दुकानों की नीलामी को भी निरस्त किया जा सकता है।

कई दुकानें सील 

बता दें कि, वित्तीय वर्ष मार्च 31 को समाप्त हो रहा है। निर्धारित लक्ष्य के टैक्स प्राप्ति के लिए गौरेला नगरपालिका का राजस्व विभाग इन दिनों अलग-अलग नगरपालिका अंतर्गत मदों की टैक्स वसूली में लगा हुआ है। बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी दुकानदार कई कई सालों से किराया नहीं पटा रहे थे, जिस कारण कई दुकानें सील की गई। 
 

jindal steel jindal logo
5379487