Logo
डॉ. रमन सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से स्वास्थ्य व्यवस्था और मेडिकल कॉलेजों की सुविधाओं को लेकर बातचीत की है।

अक्षय साहू/राजनांदगांव- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से स्वास्थ्य व्यवस्था और मेडिकल कॉलेजों की सुविधाओं को लेकर बातचीत की है। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को लेकर चिंता जाहिर की और उनके मानदेय को बढ़ाने के अलावा नियमित करने के निर्देश दिए। वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के सुझाव पर स्वास्थ्य विभाग को एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें, इस कमेटी में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव नोडल अधिकारी होंगे। कमेटी में वित्त और स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी के साथ ही किसी मेडिकल कॉलेज के डीन और सीनियर प्रोफेसर भी शामिल होंगे। ये कमेटी एक महीने में विशेषज्ञ चिकित्सकों के मानदेय और उनके नियमितिकरण करने को लेकर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के नियमों का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

समय पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलने पर चर्चा की गई 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बैठक में राजनांदगांव और कवर्धा समेत प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों की सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि, राज्य की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग को लक्ष्य बनाकर काम करना होगा। जिसके बाद ही हम लोगों तक समय पर स्वास्थ्य सुविधाओं पहुंचा सकते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को असिस्टेंट प्रोफेसर्स के खाली पदों को जल्द पीएससी के माध्यम से भरने को भी कहा है। 

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों की जानकारी ली 

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बैठक में प्रदेश के निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों के बारे में जानकारी लेते हुए जल्द स्थापना के लिए निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने राज्य के मेडिकल कालेजों और जिला अस्पतालों में सुविधाओं के बेहतर करने और खाली पदों को भरने को लेकर भी विभाग के उच्च अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है। 

समीक्षा बैठक में ये रहे मौजूद 

समीक्षा बैठक में विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव  मनोज पिंगुआ, वित्त विभाग के सचिव  मुकेश कुमार बंसल, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव  चंदन कुमार, सीजीएमएससी की एमडी श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, चिकित्सा शिक्षा के संचालक डॉ यू.एस. पैंकरा समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

jindal steel jindal logo

Latest news

5379487