Logo
महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर तीन वर्षों से ऑनलाइन सट्टा का बड़ा कारोबार देश भर में चला रखा है। इसके खिलाफ धारा 420, 4,5,7, 8 जुआ एक्ट के तहत तीन अपराध दर्ज है।

भिलाई । ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के प्रमोटर फरार सौरभ चंद्राकर पर आईजी एसपी ने सूचना देने वाले को इनाम घोषित किया है। मिली जानकारी के मुताबिक महादेव ऐप का प्रमोटर कैम्प 01 मदर टेरेसा नगर मयूर पार्क के पास भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर है। तीन वर्षों से ऑनलाइन सट्टा का बड़ा कारोबार देश भर में चला रखा है। प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के खिलाफ जामुल पुलिस ने धारा 420, 4,5,7, 8 जुआ एक्ट के तहत तीन अपराध दर्ज है। फरार होने पर आईजी राम गोपाल गर्ग 25 हजार और एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने 10 हजार रुपए सौरभ के बारे में सूचना देने वाले को इनाम स्वरूप उक्त रकम दिया जाएगा। सूचना बताने वाले का नाम पुलिस हमेशा के लिए गोपनीय रखेगी। 

महादेव सट्टे को लेकर आईजी दुर्ग रेंज ने गंभीरता से लेते हुए फरार प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार करने काठाना है। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय आईजी रेज दुर्ग का निर्णय अंतिम होगा। सौरभ के बारे में एसपी 9479192002, एएसपी शहर 9479192003, एएसपी क्राइम 9479192017 सीएसपी छावनी 9479192007, टीआई जामुल 9479192026 को सूचना दे सकते है। गौरतलब हो कि महादेव ऐप को लेकर दुर्ग पुलिस ने अब तक 26 केस में 194 सटोरियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनके पास से पुलिस ने 78 लैपटाप 371 मोबाइल को जब्त किया है।

दो करोड़ रकम के 231 बैंक अकाउंट सीज

जानकारी के मुताबिक, दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के सटोरियों पर कार्रवाई कर दो करोड़ रुपए वाले 231 बैंक अकाउंट को पुलिस ने सीज किया है। यह सभी बैंक खाते भिलाई, दुर्ग समेत आसपास के है। तत्कालीन एसपी डॉ अभिषेक पल्लव की टीम ने महादेव सट्टे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई किया था। पुलिस ने दुर्ग जिले के सटरियों समेत पैनल के बडे गुर्गो को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

5379487