राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से सड़क हादसे का मामला सामने आया है। डिप्टी कलेक्टर की कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, यह पूरा मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है। जहां पर विपरीत दिशा से आ रही बाइक को कार ने ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम अलख राम उम्र 30 वर्ष ग्राम बोगर भानुप्रतापपुर के रूप में पहचान हुई है। वहीं कार ग्राम अवारी के रहने वाले डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके बताई जा रही है। जिनकी पोस्टिंग बीजापुर में है।
भीषण सड़क हादसा
वहीं सोमवार को बालोद जिले में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगो की मौत हो गई। वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कार सवार सभी लोग नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था की कार के परखच्चे उड़ गए थे।
इसे भी पढ़ें....प्रतिभा सम्मान समारोह : पीएमकेवाय की व्यावसायिक प्रशिक्षिका सोमा शर्मा हुई सम्मानित
पूरी घटना डौंडी थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरहापड़ाव के पास की थी। जहां पर बीती रात 13 लोगों से भरी एक जायलो कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए । वहीं इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 4 महिला समेत एक पुरुष भी शामिल थे।
7 की हालात नाजुक
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें तुरंत डौंडी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया था। वहीं हादसे में सभी घायलों की हालात काफी नाजुक बनी हुई थी। वहीं मृतकों के शव को भी बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।