Logo
पलारी में देर रात सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार जीजा-साले को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।

कुश अग्रवाल-पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी में सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार जीजा-साले को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही दोनो की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को पंचनामा कर मर्चुरी में रखवाया है और वाहन चालक की पतासाजी में जुट गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार जीजा-साला सुनील कुमार यादव, 30 वर्ष और नरेंद्र कुमार यादव 31 वर्ष वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम गिर्रा के पास रात 12.30 बजे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और दोनो की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों का पंचनामा कर मर्चुरी में रखवा दिया है और आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

5379487