आशीष गुप्ता- बतौली- सेदम। छत्तीसगढ़ के बतौली क्षेत्र में धड़ल्ले से घटिया सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है। जिसका विरोध करने पर काम में लगे इंजीनियर और उसके ड्राइवर ने दबंगई दिखाते हुए ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप है। जिसके बाद मामले में ग्रामीणों ने थाने में शिकायत दर कराई है साथ ही अच्छी गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण की मांग की है।
बतौली। घटिया सड़क निर्माण का विरोध करने पर इंजिनियर और कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप है। ग्रामीणों का कहना है कि, जल्दबाजी के कारण इलाके में घटिया सड़क बनाया जा रहा है। pic.twitter.com/nbkZuRnxEe
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 9, 2025
छत्तीसगढ़ के सरगुजा के ग्रामीण क्षेत्रों में ठेकेदार और अफसरों के उदासीनता का फायदा उठाते हुए दुरुपयोग कर रहे हैं। यहां के ग्राम पंचायत नकना के भोले भाले ग्रामीणों के नादानी का भरपूर फायदा उठाते हुए घटिया कार्य धड़ल्ले से जारी है।जिसका विरोध करने पर इंजीनियर विजयकांत चतुर्वेदी और ड्राइवर दबंगई दिखाते हुए ग्रामीणों के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं।

जल्दबाजी में किया घटिया निर्माण
आजादी के 77 वर्षों बाद बतौली के ग्राम पंचायत नकना में ग्राम महेशपुर से नकना पहाड़चारभईया तक कुल 6 .30 किलोमीटर लंबाई की सड़क निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जन मन योजना से हो रहा है। जिसके तहत प्रशासकीय स्वीकृति 482.57 लाख की राशि से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। काम को 5 मार्च 2024 से शुरू किया गया था जिसे 20 मार्च 2025 तक पूरा करना है। काम को पूरा करने की जल्दबाजी में ठेकेदार जमकर लापरवाही करते हुए घाटिया सड़क निर्माण कर रहे हैं। एल एल पी निर्माण कंपनी को ठेका दिया गया है, जिसके ठेकेदार रायगढ़ निवासी सुनील कुमार अग्रवाल और सरकारी अफसरों की मिलीभगत में खुलेआम घटिया निर्माण कार्य धड़ल्ले से हो रहा है।
ग्रामीणों ने बंद करवाया काम
सड़क निर्माण के दौरान ही घटिया कार्य को देखकर ग्राम पंचायत नकना के ग्रामीणों में आक्रोश हैं। जिसके बाद सभी ने सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों को घटिया निर्माण काम करने से बंद करा दिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने जब अच्छी गुणवत्ता युक्त काम करने को कहा तो ठेकेदार के इंजिनियर विजयकांत चतुर्वेदी तमक गए। बहस इतनी बढ़ी की विजयकांत ने अपने ड्राईवर बलराम के साथ मिलकर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने लगे। मामले की खबर ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने एकजुट होकर निर्माण काम बंद करा दिया है।

ग्रामीणों ने उग्र आन्दोलन की दी चेतावनी
सड़क निर्माण के इंजिनियर सहित कर्मचारी मौके से फरार हो गए हैं। वहीं घटना की खबर पर सीतापुर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाइश दी। इस दौरान ग्रामीण एक ही मांग करने लगे कि, अच्छी गुणवत्ता युक्त कार्य संबंधित ठेकदार कराये नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मानक अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है नक़ना पहाड़ पारा में घाट कटिंग भी नहीं किया गया है।
पूरा होने से पहले सड़क उखड़ना शुरू
सड़क निर्माण के समय लंबा ढलान छोड़ा गया है जिससे सड़क बनने के बाद अप्रिय घटना होने की संभावना बन सकती है। साथ ही डामरीकरण के दौरान ठेकदार मिट्टी के ऊपर ही डामरीकरण कर रहा है। जिसके कारण अभी से ही सड़क उखड़ना शुरू हो गया है। आजादी के लंबे अरसे बाद ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण हो रहा है, उसमें भी भाष्टाचार खुलेआम हो रहा है।
जांच के बाद होगी आगे की कारवाई
इस संबंध में सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि, ग्राम पंचायत नकना में सड़क निर्माण के दौरान हुए मारपीट का आवेदन दोनों पक्षों का आया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कारवाई की जाएगी। वहीं ई विकास कौशिक ने बताया कि, सूचना मिली है आज ही डामरीकरण शुरू किया गया था। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। जिसमें सड़क निर्माण के संबंधित इंजीनियर को चोट पहुंची है। वह फ़िलहाल अस्पताल में भर्ती है।