रायपुर। डीडीनगर थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व हाईवे पर दंपति से सोने के जेवर से भरा बैग लूटने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एक अन्य बदमाश की पुलिस पतासाजी करने की बात कह रही है ।लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश सगे भाई हैं। पुलिस के मुताबिक सरोना, सालासार ग्रीन निवासी बुजुर्ग दंपति जोगिंदर सिंह खटकर तथा उनकी पत्नी से लूट के आरोप में पुलिस ने राजेंद्र नगर निवासी मनीष रोचलानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे गए सोने के जेवर जब्त किए हैं। घटना में शामिल मनीष का भाई उत्तम रोचलानी फरार है।
जोगिंदर ने पुलिस को बताया कि, आठ दिसंबर को वह अपनी पत्नी को उपचार कराने अस्पताल ले गया था, पत्नी का उचपार कराकर डीडीनगर स्थित डिडवानिया रिजेंसी के पास हाईवे रोड पर पहुंचा था कि दो बाइक सवार बदमाशों ने उसकी एक्टिवा को लात से धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया। गिरने के बाद बदमाश उसकी पत्नी के हाथ से बैग लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने दंपति को गिराने के पहले चलती गाड़ी से लूटने की कोशिश की थी। नाकाम होने पर बदमाशों ने उन्हें गिराया।
नशे की लत पूरी करने बने लुटेरे किया व्यापार चौपट
पुलिस के मुताबिक मनीष तथा उसका भाई पूर्व में डेली नीड्स का कारोबार करते थे। कारोबार अच्छा चल रहा था, इसी दौरान मनीष तथा उसके भाई को नशे की लत लग गई। इसके कारण उनका व्यापार चौपट हो गया। इसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर रेडीमेड कपड़े का कारोबार किया। नशे का आदी होने की वजह से उनका यह व्यापार भी चौपट हो गया। नशे की लत पूरी करने दोनों भाइयों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।