रायगढ़। मिट्ठमुड़ा में स्थित एक घर में रविवार को धर्म विशेष का प्रचार करने वाली तीन महिला व एक पुरूष को जूट मिल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर सारंगढ़ जिले में भी कनकबीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेगीनडीह में धर्मांतरण कराने पहुंचे, दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। बीते एक माह में जिले में धर्मांतरण की यह तीसरी व सारंगढ़ में पहली घटना है।
पुलिस के अनुसार, रविवार की दोपहर करीब 12 बजे मिट्टूमुड़ा स्थित सुरेन्द्र चौहान नामक युवक के घर के भीतर से धर्म विशेष के प्रचारकों की तेज आवाज आ रही थी। वे माइक व साउंड बॉक्स के जरिए धर्म विशेष का प्रचार करते हुए तरह तरह की बातें कहते हुए महिलाओं के एक समूह के सामने दूसरे धर्म के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। इसी बीच मोहल्लेवासियों के साथ भाजयुमो व विश्व हिंदू परिषद के सदस्य अंशु टुटेजा सहित भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे। घर के बाहर लोगों की भीड़ धर्म विशेष के प्रचारकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगी। घटना की सूचना मिलते ही जूट मिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घर के बाहर एकत्र लोगों को समझाइश दी।
इसे भी पढ़ें... बागेश्वर बाबा के बड़े बोल : बोले-महाकुंभ में गैर हिंदुओं को प्रवेश न मिले
बताया जा रहा है कि, घर को भीतर से ताला लगा कर धर्म विशेष का प्रचार करते हुए धर्मांतरण किया जा रहा था। घर के भीतर करीब एक दर्जन से अधिक महिलाएं मौजूद थीं। तीन महिला व एक पुरुष द्वारा धर्म विशेष को अपनाने की बात कही जा रही थी। कुछ देर बाद एएसपी आकाश मरकाम व डीएसपी अभिषेक कौशिक मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस टीम घर के भीतर दाखिल हुई और एजेंटों को थाने ले आई। थाने में प्रार्थी महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीन महिला व एक पुरुष के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी। दूसरी घटना सारंगढ़ जिले कनकबीरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेगीनडीह का है, जहां 2 धर्म विशेष के प्रचारकों द्वारा आदिवासी परिवार का धर्म परिवर्तन कराने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया था।
काफी दिनों से चल रहा थी सभा
मोहल्लेवासियों की मानें तो उक्त मकान में काफी दिनों से धर्मांतरण से संबंधित गतिविधियां देखने को मिली रही थीं। रविवार को मोहल्लेवासियों का गुस्सा इन पर फूट पड़ा और मामले ने तूल पकड़ा। बताया जा रहा है कि उक्त चारों एजेंट क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर कई लोगों से मुलाकात करते रहते हैं।
की जा रही है जांच
रायगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि, मिट्टमुड़ा में धर्मांतरण के मामले में तीन महिला सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।