रविकांत सिंह राजपूत- मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ में प्रभु श्रीराम के चरण जिस मवई नदी को पार कर पड़े थे उसी मवई नदी से अवैध रेत उत्खनन कर रहे माफियाओं की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
मवई नदी के पास ग्राम हरचोका से अवैध रेत परिवहन का विरोध कर रहे ग्रामीणों से रेत माफिया दबंगई पर उतारू हैं। ग्रामीण अवैध रेत परिवहन का वीडियो बना रहे हैं तो उनके मोबाइल को छीनने का प्रयास किया जा रहा है। वायरल वीडियो में महिलाओं और ग्रामीणों के साथ रेत माफिया की गुंडागर्दी साफ तौर पर देखी जा सकती है।
मनेंद्रगढ़। अवैध रेत उत्खनन और परिवहन रोकने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीण। #manendragarh #sandmafia #chhattisgarh pic.twitter.com/S3SaDmZ1Pi
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 25, 2024
आप पार्टी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का विरोध करते हुए हरचोका क्षेत्र के ग्रामीण आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में ट्रैक्टर पर सवार होकर जनकपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अवैध रेत उत्खनन को बंद करने की मांग की।
मनेंद्रगढ़। ग्रामीण अजय पांडे और रमाशंकर मिश्रा, जिलाध्यक्ष आप ने सुनाई समस्या #manendragarh #chhattisgarh #sandmafia pic.twitter.com/pEn5Q82jaF
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 25, 2024
ग्रामीणों ने एसडीएम को बताई समस्या
इस मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि, मवई नदी ग्राम हरचोका से होकर जाती है, जिस पर रेत उत्खनन माफिया अवैध तरीके से रेत निकाल कर परिवहन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, उनके खेत मवई नदी से लगे हुए हैं और सिंचाई के लिए नदी के पानी पर ही निर्भर हैं। रेत उत्खनन के कारण पानी का स्त्रोत कम होने पर गोहूं की बोवाई नहीं हो पाती और फसल बर्बाद हो जाती है। किसानों के ट्यूबवेल और कुएं का पानी भी सूख गया है।
इसे भी पढ़ें : रेत माफियाओं पर शिकंजा : खनिज विभाग की टीम ने मारी रेड, मौके से JCB, हाइवा और ट्रैक्टर जब्त
रेत उत्खनन बंद कराने की मांग
माफियाओं को रेत उत्खनन और परिवहन के लिए रोकने पर वे जान से मारने की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से कहा कि, अगर रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक न लगाई गई तो हम सब अन्न-शन्न हड़ताल करने पर विवश हो जाएंगे। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि, अगर माफिया ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाते हैं तो इसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी।