Logo
सारंगढ़ जिले के मुख्य मार्ग का हाल बारिश में बदहाल हो गया है,सड़कों पर चलने वाले वाहन लगातार हो रहे हादसे का शिकार।

देवराज दीपक-सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिला मुख्यालय से बिलासपुर और संबलपुर को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों बदहाली का शिकार है। सारंगढ़ के मुख्य मार्ग की हालत काफी ज्यादा  खराब है। शहर की स्थिति ऐसी है कि सड़कों पर कभी सीवरेज का पानी जमा रहता है तो कभी बारिश का। यहां से गुज़रने वालों को पता हि नहीं चलता कि कहा सड़क है और कहा गड्ढा।ऐसी स्थिति में इन गड्ढों वाली सड़कों पर सावधानी हटते ही दुर्घटना घट जाती है। 

जिला प्रशासन की अनदेखी 

हास्यास्पद है कि लाखों रुपये खर्च कर बनाई गई इन सड़कों की दशा-दुर्दशा को देखने वाला कोई नहीं है। एक बार सड़क बनने के बाद खराब होने पर जिम्मेदार न तो सुनते हैं और न ही कोई खबर ली जाती है। दिन के समय तो फिर भी गनीमत है,पर रात का सफर पूरी तरह से असुरक्षित है। नगर पालिका सड़कों के निर्माण और मरम्मत पर करोड़ों रुपये खर्च करती है,लेकिन फिर भी गड्ढों से निजात नहीं मिलता। 

सड़क निर्माण में  गुणवत्ता का अभाव    

सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। बरसात आते हि इन सड़को में गड्ढे हो जाते हैं और इनमे में पानी भर जाता है। इससे  गड्ढे दिखने बंद हो जाते हैं ।अक्सर इनहि गड्ढो में दो पहिया चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं। 
फ़िलहाल नगर पालिका सारंगढ़ के सीएमओ ने गड्ढे भरने की कवायद शुरू करने की बात कही है।
 

5379487