रायपुर। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार और रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकालने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ में जनाक्रोश की लहर उठ चुकी है। सर्व सनातन हिंदू पंचायत ने बुधवार को राज्यव्यापी आक्रोश रैली निकाली है। यह रैली राजभवन जा रही है और वहां जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगी।
हिन्दुओं के साथ हिंसा के साथ मंदिरों में हुई तोड़फोड़
दरसअल, पिछले कुछ हफ्तों से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों- विशेष रूप से हिंदू, बौद्ध, और अन्य धर्मों के लोगों पर क्रूर हिंसा की जा रही है। लक्षित हत्याएं, लूटपाट, आगज़नी, और महिलाओं पर अत्याचार जैसी घटनाओं ने बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को हिला कर रख दिया है। धार्मिक स्थलों पर हमले और मंदिरों का विध्वंस इंसानियत को शर्मसार कर रहा है।
तेलीबांधा से शुरू हुई यात्रा
सर्व सनातन हिंदू पंचायत के नेतृत्व में यह आक्रोश रैली रायपुर के तेलीबांधा तालाब से आज दोपहर 2 बजे प्रारंभ हुई। जिसके बाद राज्यपाल रमेन डेका को ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं। ज्ञापन बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को रोकने और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की गई है।
इन प्रमुख मांगों को लेकर राज्यपाल को सौपेंगे ज्ञापन
1. बांग्लादेश पर तुरंत आर्थिक प्रतिबंध (Economic Sanctions) लगाए जाएं
बांग्लादेश का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार भारत है। आर्थिक प्रतिबंध के जरिए बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर, वहां हो रहे अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को रोका जा सकता है।
2. भारत सरकार इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाए
यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल, यूरोपीय यूनियन, और मानवाधिकार संगठनों में इस मुद्दे को उठाकर बांग्लादेश पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाया जाए। ताकि वहां के अल्पसंख्यकों को न्याय मिल सके।
3. वार रूम की हो स्थापना
भारत सरकार तुरंत एक WAR ROOM स्थापित करे, जो बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर नज़र रखे और उन्हें सुरक्षा प्रदान करे।
4. बांग्लादेशी हिंदुओं को शरण दें
बांग्लादेश में प्रताड़ित हिंदुओं को भारत में ससम्मान शरण दी जाए, ताकि वे सुरक्षित जीवन जी सकें।
5. रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का करें निष्कासन
भारत में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को तुरंत निष्कासित किया जाए, ताकि देश की आंतरिक सुरक्षा और सामरिक हितों की रक्षा हो सके।
6. समान नागरिकता कानून (UCC) लागू किया जाए
देश में समान नागरिकता कानून (UCC) को तुरंत लागू किया जाए, ताकि सभी नागरिकों को समान अधिकार और सुरक्षा मिल सके।
7. धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून लागू किया जाए
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून लागू किया जाए, ताकि धार्मिक असहिष्णुता पर अंकुश लगाया जा सके।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक उत्पीड़न की हकीकत से उठेगा पर्दा-
1. बांग्लादेश का इतिहास भारतीय संस्कृति से जुड़ा है, फिर वहां के अल्पसंख्यक क्यों हैं निशाने पर?
2. इंसानियत और मानवाधिकारों के नाम पर झंडा बुलंद करने वाले अब क्यों हैं मौन?
3. इस्कॉन जैसी संस्थाएं, जो वर्षों से सेवा में लगी हैं, उनके मंदिरों को जलाने के पीछे क्या है असली साजिश?
5. मुस्लिम बुद्धिजीवी और मानवाधिकार के अलंबरदार अब चुप क्यों हैं? क्या हिंदुओं की जान की कोई कीमत नहीं?
6. छत्तीसगढ़ की धरती से उठेगा इंसाफ का बिगुल- बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए लड़ेंगे और जीतेंगे।
सर्व सनातन हिंदू पंचायत ने की अपील
सर्व सनातन हिंदू पंचायत ने अपील की है कि, आप सभी इस आक्रोश रैली में शामिल होकर इस संघर्ष को मजबूत करें और बांग्लादेशी हिंदुओं को न्याय दिलाने की इस मुहिम का हिस्सा बनें।