संजय यादव/कवर्धा- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भगवा झंडा लेकर कवर्धा से भोरमदेव मंदिर तक पद यात्रा का शुभारंभ किया और भगवा ध्वज लेकर पदयात्र में शामिल हुए। सावन महीने के पहले सोमवार को कवर्धा बुढ़ा महादेव से भोरमदेव मंदिर तक 18 किलोमीटर की पद यात्रा पर निकल गए। इससे पहले पंचमुखी बूढ़ा महादेव का विशेष पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना की।
कवर्धा- भगवा ध्वज लेकर श्रद्धालुओं के साथ पदयात्र पर निकले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा. @vijaysharmacg #Chhattisgarh @KabirdhamDist @BJP4CGState pic.twitter.com/SbhNRIn20g
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 22, 2024
हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल
पदयात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए। इस दौरान डिप्टी सीएम शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, पदयात्रा के लिए सारी व्यवस्था की गई है। इस साल विधानसभा सत्र होने के चलते मैं भोरमदेव तक नहीं जा पा रहा हूं। लेकिन बाबा के भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
कवर्धा- भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा. @vijaysharmacg #Chhattisgarh @KabirdhamDist @BJP4CGState pic.twitter.com/kDwywfuVEz
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 22, 2024
मैं खुद सेवा में रहूंगा
अगले सोमवार से मैं खुद सेवा में रहूंगा। वहीं विपक्ष पर भी उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि, विधानसभा का शुरूआत है। लेकिन कुछ लोग भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं। हालांकि भोले नाथ की कृपा से आज दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
महादेव का आशीर्वाद लिया
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ब्रम्ह मुहूर्त में भोरमदेव मंदिर पहुंचकर बाबा भोरमदेव में महादेव की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। साथ ही पदयात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा पदयात्रियों और श्रद्धालुओं के जलपान करवाकर स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है।