Logo
केंद्र सरकार की इस फ्लैगशिप योजना के नाम पर भी वसूली हो रही है। भोली-भाली ग्रामीण महिलाओं से गैसे एजेंसी संचालक चूल्हे के नाम पर तो कभी किट के नाम पर पैसे ऐंठ रहा है।

कुश अग्रवाल-पलारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महिलाओं को उजवाला योजना के तहत मुफ्त गैस चूल्हा कनेक्शन देने की योजना चलाई गई है। लेकिन प्रधानमंत्री की मंशा पर गैस एजेंसी वितरक बट्टा लगा रहे हैं। बलौदाबाजार जिले के पलारी में विष्णु गैस एजेंसी एचपी गैस के वितरक द्वारा हितग्राहियों से उज्ज्वला गैस योजना के तहत कनेक्शन वितरण के नाम पर 500 रु. से लेकर 2 हजार रुपये तक की अवैध वसूली किये जाने का मामला सामने आया है। 

संचालक ने स्वीकारी 5 सौ रुपये लेने की बात

इस दौरान मौके पर एकाएक पहुंचे मीडियाकर्मी ने जब उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण की बारे में जानकारी चाही तो संचालक ने स्पष्ट रूप से 500 रु. लेने की बात स्वीकारते हुए कहा कि, हम इसके एवज में चूल्हा एवम लाइटर देते हैं। जबकि योजना के तहत चूल्हा भरा हुआ सिलेंडर, एवम अन्य किट मुफ्त में देने का नियम है।

16 kg की जगह 5 KG का सिलेंडर

संचालक के झांसे में आकर कई ग्रामीणों महिलाएं अब तक पांच पांच सौ रुपए जमा कर सेकडों गैस चूल्हा ले जा चुकी हैं। इसके अलावा कई महिलाओं से 16 kg घरेलू सिलेंडर का पैसा 974 लेकर पांच किलो का कमर्शियल छोटा सिलेंडर दिया गया है, और उनसे पांच सौ रुपये भी वसूले जा रहे हैं। 

महंगा चूल्हा खरीदने बना रहे दबाव

वहीं कई दूर-दराज के गांवों से महिलाओं ने बताया कि, हमें उज्ज्वला योजना का फॉर्म भरे एक से डेढ़ साल हो चुके हैं, लेकिन हमें अभी तक कनेक्शन नहीं मिला। वहीं कई महिलाओं को मीडिया के सामने ही गैस वितरक द्वारा महंगा चूल्हा लेने का दबाव बनाया जा रहा था। उनका कहना था कि, चूल्हा खरीदोगे तभी आपको उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन दिया जाएगा। अब देखना क्या होगा कि वितरक के खिलाफ  प्रशासन क्या कदम उठाती है।

5379487