Logo
नवापारा के सबसे बड़े पीएम श्री हरिहर हायर सेकेण्डरी शाला प्रवेश उत्सव समारोह में विधायक इंद्रकुमार साहू शामिल हुए। उन्होंने कहा कि, शाला प्रवेश उत्सव एक ऐसा समारोह है। जिसमें हम बच्चों का सम्मान करते है।

श्यामकिशोर शर्मा। नवापारा-राजिम। इस अंचल के सुप्रसिद्ध ख्यातिप्राप्त नवापारा के सबसे बड़े पीएम श्री हरिहर हायर सेकेण्डरी स्कूल में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव समारोह में विधायक इंद्रकुमार साहू शामिल हुए। जहां उन्होंने कहा कि, शाला प्रवेश उत्सव एक ऐसा समारोह है। जिसमें हम बच्चों का सम्मान करते है। इससे उनका मनोबल बढ़ता है और पढ़ने की ललक पैदा होती है। इस स्कूल का नाम हरिहर ही काफी है। 

उन्होंने आगे कहा कि, यहां पढ़ने वाले बच्चे जब पढ़कर आगे निकलते है तो अपने आप में काफी गौरवान्वित होते है। ब्लॉक में सर्वाधिक 90-96 फीसदी अंक हासिल करने वाला यह स्कूल है और हमें इस पर काफी गर्व है। अभनपुर ब्लॉक से चार बच्चों का टॉपर आना बड़ी बात है। मै यहां अध्ययन करने वाले बच्चों से कहना चाहता हूं कि वे पढ़ाई के प्रति अच्छी ध्यान दे, टॉप टेन में अपना स्थान बनाएं मै यहां हौसला अफजाई करने आया हूं। विधायक श्री साहू ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा अनिवार्य है। यह ग्रामीण परिवेश का स्कूल है। बच्चे को उच्च शिक्षा के लिए यहां सभी वर्ग के लोग भेजते है लिहाजा अपने माता-पिता के अरमानो पर खरा उतरे। 

बच्चों को किताबें बांटते विधायक इंद्रकुमार साहू
बच्चों को किताबें बांटते विधायक इंद्रकुमार साहू

स्कूल के लिए किये 10 रुपये स्वीकृत 

विधायक श्री साहू ने कहा कि, इस स्कूल के लिए हमने 10 लाख रूपए स्वीकृत किए है, उसे यहां की आवश्यकता पर खर्च करें। मॉडल स्कूल के रूप में इसे हम स्थापित करेंगे। यह एक ऐसा स्कूल है जहां सभी प्रकार के बच्चे चाहे राजनीति के क्षेत्र में हो, चाहे सरकारी नौकरी के क्षेत्र में, या व्यापार के क्षेत्र में हो। सभी प्रकार के लोग इस स्कूल में पढ़कर आगे बढ़े हुए हैं। तो निश्चित रूप से अपने आप में एक गौरव महसूस करने वाला यह हरिहर हायर सेकेंडरी स्कूल है। 

विकसित भारत के सपने को पूर्ण करने में विद्यार्थियों का होगा महत्वपूर्ण योगदान 

उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी जी का जो सपना है भारत में जब तक हम शिक्षा के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ेंगे तब तक हम विकसित भारत के सपना को साकार नहीं कर पाएंगे। प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत का जो सपना हैं। उसे आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 में मनाएंगे तब हमारा देश विकसित राष्ट्र बनेगा। उसमें विद्यार्थियों का बहुत बड़ा योगदान रहेगा। विधायक ने शाला प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चो का गुलाल लगाकर तिलक किया और मुंह मीठा कराकर गणवेश तथा सायकल वितरण भी किया। 

 नेता प्रतिपक्ष बोले-  ज्ञान ऐसा धन है जिसे कोई नहीं चुरा सकता

समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा ने किया। जहां  उन्होने कहा कि, इस स्कूल का इतिहास अनुशासन और उच्च शिक्षा के लिए जाना जाता है। श्री शर्मा ने कहा कि ज्ञान एक ऐसा धन है जिसे कोई न तो चुरा सकता है और न ही छीन सकता है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि विद्यार्थी जीवन बच्चो के लिए सर्वश्रेष्ठ जीवन है। पूरे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाला यह स्कूल है। यहां से पढ़कर निकलने वाले बच्चे एक से एक पदो तक पहुंचे यहां तक कि दो विधायक भी बने। 

कई लोग रहे उपस्थित 

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गंगवाल,भाजपा युवा नेता किशोर देवांगन, भाजयुमो अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा,मंडल महामंत्री नवल साहू,किसान नेता चन्द्रिका साहू, भूपेंद्र सोनी, संजय साहू, तुकाराम साहू, मेघनाथ साहू, अजीत चौधरी, रूपेन्द्र चंद्राकर, धीरज साहू, राजेश गिलहरे, दयालू गाड़ा, रवि साहू, हितेश मंडाई, दुकालू चक्रधारी, अकरम रिजवी, मुकेश ढीढी, रेशम हुंदल, मनीष चौधरी, सिंटू जैन, पार्षद ओमकुमारी साहू, पदमिनी सोनी, रवि साहू, तनु मिश्रा, संतोषी कंसारी, हर्षा कंसारी, नीता धीवर, प्रभा बांसवार, प्रीतेश साहू, गीता राजपूत, फेकनू साहू, रामकुमार हिरवानी, प्राचार्य संध्या शर्मा, विजय गिलहरे, सोमा शर्मा, भुवन लाल अवसरिया, आलोक ठाकुर, विनोद साहनी, अश्वनी साहू, बल्लु देवांगन, महेश कंसारी, भरत साहू, होरीलाल चांदने, शिवशंकर चौहान, सौरभ साहू, ओंकार साहू, किशन ठाकुर सहित पूरा स्कूल स्टॉफ और बच्चे मौजूद थे।

5379487