Logo
बालोद में नशे में धुत वाहन चालक गाड़ी रास्ते में रोककर सो गया था। जिसके बाद बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने चालक की जमकर पिटाई की।

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्कूल के वाहन चालक की लापरवाही सामने आई है। शराब के नशे में धुत चालक रास्ते में वाहन रोककर सो गया था। जिसके बाद बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की। 

दरअसल यह पूरा मामला होरिजन एकेडमी स्कूल का है। जहां के बच्चों को ड्राइवर घर छोड़ने जा रहा था। लेकिन नशे में धुत होने के कारण उसने स्कूल वाहन को झलमला के पास रोक दी और गाड़ी बंद करके सो गया। जिसके बाद गाड़ी में मौजूद बच्चे रोने बिलखने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला।

इसे भी पढ़ें...लोहारीडीह कांड : गृहमंत्री ने गांव में डाला डेरा, मृतक परिवार को मुआवजे का ऐलान

नशे में धुत चालक गाड़ी बंद कर सो गया 

ड्राइवर बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही नशे में होने के कारण गाड़ी बंद करके सो गया था। नशे में धुत वाहन चालक की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की। वहीं पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर बच्चों को परिजनों को सौंपा।


 

5379487