Logo
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन छत्तीसगढ़ में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया गया है। निजी स्कूल भी बंद रहेंगे...

रायपुर- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा। 22 जनवरी को अयोध्या के साथ राम वन गमन पथ पर भी भव्य आयोजन किया जाएगा। इसी के चलते प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है। निजी स्कूलों भी बंद रहेंगे, यह घोषणा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की है। 

बता दें, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूलों को लेकर कहा कि, छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में आधे घंटे का योग और अध्यात्म का पीरियड होगा, सप्ताह में एक दिन शनिवार को खेल कूद के भी पीरियड लगेंगे। प्राइवेट स्कूलों के लिए भी ये व्यवस्था की जाएगी, इसके अलावा उन्होंने राम वन गमन पथ कॉरिडोर में भी सुधार के निर्देश दिए हैं। पिछली सरकार में तैयार हुए राम वन गमन पथ पर सवाल भी खड़े किए हैं। 

रामलला के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी
कैबिनेट की बैठक में जो निर्णय हुआ है, उसके लिए बृजमोहन ने कहा कि, ''मोदी की गारंटी'' में रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा। इसके लिए एक ट्रेन बुक करने का आदेश दिया गया है। हर सप्ताह एक ट्रेन अयोध्या के लिए जाएगी, जिसमें 800 से 1000 यात्री शामिल होंगे, श्रद्धालुओं के भोजन से लेकर स्वास्थ्य और रहने की सभी व्यवस्थाएं शासन की तरफ से की जाएगी। छत्तीसगढ़ के हर ब्लॉक में रघुराम के आगमन का उत्सव मनाया जाएगा।  मंदिर में राम के भजन किए जाएंगे, इसके साथ ही नदी, तालाबों में रोशनी करके सरयू का स्वरूप मानकर दीपक जलाए जाएंगे। 

बृजमोहन ने पायलट पर कसा तंज
कांग्रेस नेता सचिन पायलट के दौरे को लेकर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, जो राजस्थान में किया है, वही वो छत्तीसगढ़ में भी करेंगे। 

मुक्तांगन में पतंगबाजी
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मकर संक्रांति को लेकर कहा कि, हर मकर संक्रांति में पतंग उत्सव होगा। इस बार पतंग उत्सव 14 जनवरी को मुक्तांगन में किया जाने वाला है। 
 

jindal steel jindal logo
5379487