Logo
जशपुर जिले में चल रहे शिवमहापुराण का डुप्लिकेट VVIP पास बनाने वाले के दुकान में पुलिस ने छापा मारा है। इस दौरान आरोपी के पास से फोटोकॉपी कलर प्रिंटर मशीन और पास भी जब्त किया है।  

जितेन्द्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के मयाली में चल रहे शिवमहापुराण का VVIP पास का डुप्लिकेट बनाना व्यवसायी को भारी पड़ गया। मामले में कुनकुरी स्थित रितिक गुप्ता के दुकान गुप्ता नीड्स पर कार्रवाई हुई है। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने छापा मार कर दुकान को सील कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने फोटोकॉपी कलर प्रिंटर मशीन और पास भी जब्त किया है।  

शिव महापुराण 

वहीं जशपुर जिले में स्थित प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के पास प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा शिव भक्तों को संगीतमय वातावरण में संबोधित करते हुए कहा कि, भोले बाबा... ने बहुत दे दिया है.. तेरा शुक्रिया है। शनिवार को शिव महापुराण के दूसरे दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचन में मनुष्य को मांस, मंदिरा और तामसिक भोजन से दूर रहने का आग्रह किया। शिव की आराधना, शिव की भक्ति में मन लगाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भोजन करते समय अपना पानी स्वयं रखें उसके बाद ही भोजन करें। 

इसे भी पढ़ें...राजिम में भीषण सड़क हादसा : तीन बाइक और कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत

विकारों से दूर रहें

उन्होंने कैलाश पर्वत पर नन्दी भोले बाबा के प्रिय क्यों हैं उनकी महत्ता बताई। भक्तों को पंडित मिश्रा ने बताया कि, कोई काम बहुत समय से सफल नहीं हो पा रहा है तो एक काम करो शिव की भक्ति करो। भक्तों को अहंकार से दूर रहने और अपने भीतर के बुरे विकारों को भी दूर करने के लिए कहा। 

सीएम की धर्मपत्नी कौशल्या साय भी पहुंची थी कथा सुनने

कुनकुरी विकासखंड में विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के तौर पर मान्यता प्राप्त मधेश्वर महादेव के समीप हो रहे शिव महापुराण कथा को सुनने छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में भक्तगण यहां पहुंचे हैं। 27 मार्च तक चलने वाली इस कथा में श्रद्धालुगण दिव्य अनुभव प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य भी आज शिव महापुराण कथा का रसपान किया। 

jindal steel jindal logo
5379487