राहुल यादव- लोरमी। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू लोरमी के दौरे पर हैं। जहां पर वे मानस मंच में आयोजित श्री राम कथा में शामिल हुए। इस बीच उन्होंने मानस मंच समिति को भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपए राशि सांसद निधि से देने की घोषणा भी की है। साथ ही गुरु नानक जयंती के अवसर पर उन्होंने गुरुद्वारा में माथा टेका और सभी को गुरु पर्व की बधाई दी।
लोरमी। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू लोरमी में आयोजित श्री राम कथा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। @tokhansahu_bjp #ChhattisgarhNews #haribhoomi pic.twitter.com/qFY6KSjGzb
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 15, 2024
दरअसल लोरमी नगर स्थित मानस मंच में नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान कथा वाचक पंडित सागर मिश्रा ने कथा सुनाई। कथा के आखिरी दिन बिलासपुर लोकसभा के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी कथा श्रवण करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी नगर के मानस मंच में श्री राम कथा का होना लोरमी के लिए बड़ी गौरव की बात है। सभी युवा साथी सामाजिक सरोकार से जुड़कर काम करते हैं।
भवन निर्माण के लिए 11 लाख रूपए की घोषणा की
इस बीच उन्होंने मानस मंच समिति को भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपए राशि सांसद निधि से देने की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा कि, दिव्य और भाग्य कथा को आयोजित करने वाले टीम के सदस्यों का मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं। इसके बाद मंत्री साहू ने गुरुद्वारा में माथा टेका। साथ ही उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी अनिल सलूजा और अमित सलूजा सहित सभी को गुरु पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।