अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ की सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने शीतकलीन सत्र में वन अधिकार वितरण पट्टा का मुद्दा उठाया। जहां उन्होनें 2021-22 जून से 2024 तक सिहावा विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक वन अधिकार पट्टा (पत्र) प्राप्त करने हेतु समूह व समितियों से वर्ष वर आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है, वितरण किये जा चुके है। वहीं वर्गवार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग, वर्ग वार व रकबा की जानकारी मांगी। वहीं लोगों को सामुदायिक वन अधिकार पट्टा (पत्र) दिया जाना प्रक्रिया में है। साथ ही कितने प्रकरण लंबित हैं।
जिस पर मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि, 30 जनवरी तक व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के 331 वन अधिकार पट्टा पत्र व 519 सामुदायिक वन अधिकार पट्टा (पत्र) वितरण किया जा चुका है। हमें 87591आवेदन प्राप्त हुए हैं, वहीं 30 जून 2024 तक 939528 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सितंबर तक अनसूचित जनजाति तथा अन्य परंपरागत अन्य निवास के 4313 दावे इस प्रकार कुल 9665 दावे निरस्त हुए हैं। वन अधिकार के संदर्भ में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
लंबित प्रकरणों का जल्द होगा निराकरण
विधायक अंबिका मरकाम ने लंबित प्रकरण की जानकारी को पटल में रखने की बात करते हुए लंबित प्रकरणों की निराकरण कब तक होने की बात कही।जिस पर विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मंत्री से उन्होंने जल्द से जल्द सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण करने की बात कही।