गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी- सिहावा के ग्रामीण अंचल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को पुलिस ने जुआ, सट्टा, खड़खडीया जुआ और अवैध शराब बिक्री दबिश देकर कड़ी कार्रवाई की है। इन अपराधिक मामलों से जुड़े लोग कड़ी कार्रवाई होते देख उनके हौसले पस्त हो चुके हैं। मड़ाई मेला में खड़खडीया जुआ नामक अवैध कारोबार सिहावा क्षेत्र में पैर पसार चुका था। लेकिन अब पुलिस ने कार्रवाई कर खड़खडीया जुआ पर पूर्णतः पाबंदी लगा दी है। इस अवैध कारोबार से जुड़े जो अपराधिक मामले होते थे, उससे अब लोगों को निजात मिली है और अब ग्रामीण राहत की सांस ले रहे हैं।
पुलिस द्वारा की जा रही कड़ी कार्रवाई से सांकरा, उमरगांव, सिहावा के निवासी महेश कुमार अग्रवाल, नारायण दास मानिकपुरी, नीवेदर साहु, प्रभाकर पटेल, कमल पटेल, नरेंद्र पटेल ने कहा कि, अवैधानिक कार्यों के चलते समाज में जो अशांति व्याप्त थी। उस पर आज बहुत हद तक अंकुश लग गया है। लोगों में इसकी खुशी साफ- साफ दिखाई दे रही है। इस कड़ी कार्रवाई पर सिहावा पुलिस और थाना प्रभारी की ग्रामीण अंचल में प्रशंसा हो रही है। सिहावा अंचल के सबसे बड़े ग्राम बेलरगांव और सांकरा है। जहां जुआ, सट्टा, खड़खडीया जुआ, अवैध शराब बिक्री पर 30 वर्षों बाद पांबदी लगाई है। पहले हप्तों- महिनों तक चलने वाले खुलेआम बीच चौराहे पर चलने वाले जुए पर अंकुश लगा है। इस खड़खडिया नामक जुआ से निजात मिलते ही ग्राम के लोग खुश हैं। गांव के लोगों ने कहा कि, इस तरह के अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होते देख उनके हौसले पस्त हो चुके हैं।
टीआई ने दी मामले की जानकारी
सिहावा थाना प्रभारी उमाशंकर तिवारी कहा कि, 01 जनवरी से 30 दिसंबर तक आबकारी, जुआ, सट्टा पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। अब तक आबकारी के 43 मामले, जुआ के 12 मामले, सट्टा के 06 मामले, प्रतिबंधात्मका कार्यवाही 107-116(3)CRPC/126-135 BNSS 101 मामले, 151 CRPC/170 BNSS 10 मामले, 145CRPC/1764 BNSS के तहत की गई है। उन्होंने आगे कहा कि, हमारे उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में अब तक यह कार्यवाही किया गया है और आगे भी सभी अपराधिक मामलों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अपराधियों पर पैनी नजर रखेगी।