Logo
छत्तीसगढ़ के सिंगर ओम अग्रहरी ने दिवाली सेलिब्रेशन के मौके पर मॉरीशस में अपनी प्रस्तुति दी और सभी का दिल जीत लिया। 

रविकांत सिंह राजपूत- कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के गायक ओम अग्रहरि ने दिवाली सेलिब्रेशन के मौके पर मॉरीशस में शो किया। ओम ने हिंदू समुदाय के साथ अपनी प्रस्तुति दी और सभी का दिल जीत लिया। ओम अपनी गायकी से न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि भारत से बाहर भी अपनी पहचान बना रहे हैं। उनकी इस यात्रा ने साबित किया है कि लगन और मेहनत से बड़े से बड़ा सपना भी सच हो सकता है।

कोरिया जिले से ताल्लुक रखने वाले गायक ओम अग्रहरि ने संगीत की दुनिया में कदम तब रखा जब वह केवल 6 साल के थे। अपने हुनर और संगीत के प्रति जुनून के चलते इन्होंने राज्य उत्सव में पहली बार अपनी प्रस्तुति दी। समय के साथ संगीत का सफर और भी शानदार होता गया। कुछ साल पहले गायक ने "राज्य महोत्सव" जैसे बड़े इवेंट में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा था। 

singer om agrhari
छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में भी देते हैं अपनी प्रस्तुति

छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्यों बिखेर रहा जादू 

ओम ने धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ी संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। छत्तीसगढ़ी गीतों को लोकप्रिय बनाने में भी उनका योगदान भी रहा है। इसी सफर के दौरान उन्हें सुंदरानी के चैनल पर छत्तीसगढ़ी गीत गाने का मौका मिला, जिससे उनकी आवाज और भी अधिक लोगों तक पहुंची। अपनी मेहनत और लगन के चलते उन्होंने यूट्यूब पर खुद का चैनल शुरू किया, उन्होंने अपने कई गीत अपलोड किए। यूट्यूब चैनल की बढ़ती लोकप्रियता के चलते उन्हें कोलकाता और झारखंड जैसे शहरों में भी शो करने का अवसर मिला। इसके अलावा, उड़ीसा में भी उन्होंने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। 

5379487