Logo
श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन कोरबा के अयोध्यापुरी के एक परिवार में बेटी का जन्म हुआ। परिजन नवजात को सीता जी का अवतार मान रहे हैं। 

उमेश यादव-कोरबा। भारत सहित विश्व के 57 देश में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसे रामोत्सव का नाम दिया गया है। इधर कोरबा जिले के अयोध्यापुरी में इसी दिन एक परिवार में बेटी के जन्म हुआ है। इस खास दिन पर जन्मी शिशु को लोग सीता जी का ही अवतार मान रहे हैं। इससे परिवार में खुशी का माहौल है। 

korba
कोरबा के अयोध्यापुरी में जन्मी सीता

अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घर में बेटी के जन्म से परिवार बेहद खुश है। कोरबा जिले के अयोध्यापुरी में रवि शंकर और मीना साहू के घर बेटी का जन्म हुआ है। सीएसईबी में काम करने वाले रवि शंकर साहू की दो बेटियां हैं और अब इस खास दिन पर उनकी एक और बेटी का जन्म हुआ है। 

प्रभु राम और मां जानकी का आशीर्वाद है- बेटी 
रवि शंकर साहू कहते हैं कि, यह दिन हमारे लिए बेहद खास है। वहीं परिजन नवजात बच्ची को मां सीता का ही अवतार मान रहे हैं। परिजनों का कहना है जहां देशभर में बेटी बचाओ आंदोलन चलाया जा रहा है वैसे समय में प्रभु राम के आगमन के समय बेटी का जन्म प्रभु राम और मां जानकी का आशीर्वाद है। 

5379487