संतोष कश्यप- अंबिकापुर। सीतापुर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता के घर पर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया और लाखों रुपए की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। इस चोरी की घटना ने न केवल क्षेत्रवासियों को हैरान किया, बल्कि पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठाए हैं।
सीतापुर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता के घर पर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया और लाखों रुपए की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए. @SurgujaDist #Chhattisgarh @CG_Police #theft pic.twitter.com/bSgeSgXP5z
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 18, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता का परिवार एक रिश्तेदार के शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने उनका घर निशाना बनाया। घर से करीब 15 लाख रुपये की नगदी और 2 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी होने का अनुमान है।चोरी की घटना सीतापुर शहर के मुख्य मार्ग NH43 पर स्थित खादी भंडार के पास हुई।
इसे भी पढ़ें...पण्डो जनजाति के दो लोग लापता : कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, समाज के लोगों में आक्रोश
घटना की गंभीरता से जांच जारी
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। सीतापुर पुलिस की रात्रि गश्त की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि चोरों ने यह वारदात ऐसे समय में अंजाम दी, जब पूरे इलाके में गश्त हो रही थी। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। चोरी की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है, और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।