अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले में सड़क हादसा हो गया। दरअसल, पिकअप वाहन मजदूरों को लेकर जा रही थी इस दौरान मिनी ट्रक से टकरा कर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार दर्जनों मजदूर घायल हो गए। मौके पर पहुंची 112 की टीम घायलों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे में घायल कई मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सीतापुर- अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल. @SurgujaDist #Chhattisgarh @CG_Police #Pickupoverturned #RoadAccident pic.twitter.com/c1KFfBvvE1
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 12, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम जजगा जामडीह से खेत में धान रोपाई के लिए एक पिकअप मजदूर लेकर जा रही थी। पिकअप में महिला-पुरुष मिलाकर करीब 15-20 मजदूर सवार थे। चालक वाहन को तेज रफ्तार से चला रहा था। इस दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर मिनी ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद पिकप एक चक्कर लगाते हुए विशुनपुर चौक के पास नेशनल हाईवे 43 के बीच में पलट गई। वहीं पिकप को बचाने के चक्कर में मिनी ट्रक भी पलटकर दुर्घनाग्रस्त हो गई। पिकअप के पलटते ही उसमें सवार मजदूर सड़क पर फेंका गए। घटनास्थल पर घायलों की चीख पुकार-मच गई।
मौके पर पहुंची 112 की टीम
सूचना मिलते ही 112 की दो टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि, कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं पिकअप को बचाने के चक्कर में मिनी ट्रक के चालक और क्लीनर को भी चोट आई है। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए थे। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी थी। पुलिस और अन्य के बीच-बचाव के चलते चालक अपनी जान बचाकर भाग गया।