Logo
छत्तीसगढ़ को मिली स्पेशल ट्रेन से रामलला का दर्शन करना आसान हो जाएगा। यह ट्रेन 4 फरवरी को दुर्ग से चलेगी।

■ अयोध्या के लिए 4 फरवरी को दुर्ग से चलेगी ट्रेन यात्रियों का रिजर्वेशन करने नोडल अधिकारी नियुक्त

रायपुर।  अयोध्या में रामलला के दर्शन करने रेलवे ने देशभर में एक हजार से अधिक ट्रेनों की घोषणा की है, जिसमें एक ट्रेन छत्तीसगढ़ को भी मिली है। यह ट्रेन यात्रियों को अयोध्या लेकर जाएगी। रायपुर से सीधे अयोध्या के लिए फिलहाल कोई सीधी ट्रेन की सुविधा नहीं है। मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने कई लोगों ने कनेक्टिंग ट्रेन का टिकट लिया है। वहीं रायपुर से उत्तरप्रदेश जाने वाली बसों को भी पैक बताया जा रहा है।

 ऐसे में छत्तीसगढ़ को मिली स्पेशल ट्रेन से रामलला का दर्शन करना आसान हो जाएगा। यह ट्रेन 4 फरवरी को दुर्ग से चलेगी। स्पेशल होने से यात्रियों को सामान्य एक्सप्रेस से अधिक किराया देना पड़ सकता है। यह ट्रेन रायपुर से होते हुए गुजरेगी। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन से सभी श्रद्धालुओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद अयोध्या जाएगी। अयोध्या जाने वालों में साधु-संतों के साथ विहिप कार्यकर्ताओं सहित 2000 श्रद्धालु शामिल हैं।

रेलवे को यात्रियों की सौपेंगे सूची

स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए रेलवे ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है। विहिप के पदाधिकारी रेलवे को यात्रियों की सूची व राशि सौपेंगे, जिनका रिजर्वेशन संबंधित अधिकारी करेंगे। जल्द ही विहिप के पदाधिकारी रेल अफसरों के साथ बैठक कर इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा के लिए हजारों श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है।

हर जिले में सात से आठ टोलियां

विश्व हिंदू परिषद छत्तीस्ताद प्रांत के प्रदेश मंत्री घनश्याम चौधरी ने बताया कि हर जिले में सात से आठ टोलियां हैं। उन्हें अपने-अपने जिलों में सक्रिय सदस्यों के नाम, आईडी प्रूफ और किराया शुल्क लेने की जिम्मेदारी दी गई है। अयोध्या में भगवान राम की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा के दिन राजधानी सहित प्रदेश के सभी मंदिरों में 21 जनवरी से उत्सव शुरू हो जाएगा। वीआईपी रोड स्थितत राममंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

5379487