Logo
श्रीराम मंदिर परिसर भरत भवन में 27 और 28 जुलाई को क्रीड़ा केन्द्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में छत्तीसगढ़ के 12 जिलों से प्रशिक्षक मौजूद रहे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक स्थित श्रीराम मंदिर परिसर भरत भवन में 2 दिवसीय क्रीड़ा केन्द्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 27 से 28 जुलाई तक चला। 

छत्तीसगढ़ प्रान्त क्रीड़ा भारती के प्रान्त मंत्री सुमीत कुमार उपाध्याय ने कहा कि, खेल को जनमानस तक पहुंचाना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है, हम चाहते है कि, सभी वर्ग के आयु के लोग खेल से जुड़कर स्वस्थ्य समाज की स्थापना में अपनी सहयोग दे। उन्होंने आगे कहा कि, सभी क्रीड़ा केन्द्रों में खेल प्रशिक्षण का सुचारू रूप से संचालन हो। ग्रामीण पराम्परागत खेलों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जोड़कर खेलों का विकास, खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना व उनको राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करना हमारा उद्देश्य है। खिलाड़ियों को संस्कारवान बनाकर, खिलाड़ियों में समता का गुण लाना, खिलाड़ियों में देशभक्ति के गुण पैदा करना, खिलाड़ियों को आत्मबल प्रदान कर बेहतर नागरिक बनाना, हमारा मिशन है।

Sports Center Training Camp

प्रशिक्षकों से की चर्चा 

क्रीड़ा भारती सह संगठन मंत्री तारणीश गौतम ने कहा कि, क्रीड़ा भारती के संगठन, उद्देश्य के बारे में बताया। अर्न्तराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीता डुमरे ने क्रीड़ा केन्द्र में प्रशिक्षकों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। क्रीड़ा भारती के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर राजपाल ने खिलाड़ियों के कौशल विकास पर अपना विचार प्रकट किया है। विभाग संयोजक छगनलाल सोनवानी ने योगासान, सूर्य नमस्कार व शारिरिक अभ्यास ने क्रीड़ा केन्द्र प्रशिक्षकों को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। 

Sports Center Training Camp

अंतिम दिन 50 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर मंत्री विरेन्द्र देशमुख ने बताया कि, फिलासाफिकल कान्सेप्ट ऑफ कोचिंग के बारे में बताया । छत्तीसगढ़ प्रान्त के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपेश्वर कहरा ने खिलाड़ियों की प्रतिभा विकास के लिए आवश्यक सुझाव दिया। क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष, संजय शर्मा ने भार प्रशिक्षण के विषय में सभी क्रीड़ा केन्द्र प्रशिक्षकों को मार्गदर्शन दिया। खिलाड़ियों स्पोर्टस इंजूरी के बचाव के लिए एफ-95 फिलियोथैरेफी सेंटर रायपुर द्वारा क्रीड़ा केन्द्र प्रशिक्षकों को जानकारी देकर मार्गदर्शित किया गया है।  प्रशिक्षण  के अंतिम दिन 50 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है। इस कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र देशमुख और गोपेश्वर कहरा आभार प्रदर्शन किया।

Sports Center Training Camp

ये लोग रहे मौजूद 

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के 12 जिलों के क्रीड़ा केन्द्र प्रशिक्षक, पदाधिकारी, धमतरी क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पहलवान, खेलो इंडिया हॉकी सेंटर के कोच गरियाबंद क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष शरद पारकर, राकेश गड़वाल, सतीश कुमार यादव, भूपेन्द्र पुष्कर, भरत युन्देल, नन्कू महाराज, रोहित द्विवेदी और अन्य जिलों से आए पदाधिकारी उपस्थित थे।

jindal steel jindal logo
5379487