रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच एक बार फिर से रेलवे स्टेशन में बीती रात युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं चाकू मारकर बदमाश फरार हो गया है। पूरा मामला GRP थाना क्षेत्र का है।
रायपुर। आज़ाद चौक थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ था। इस दौरान बदमाशों के ग्रुप युवक पर हमला कर मौके से फरार हो गए। @RaipurDistrict @RaipurPoliceCG pic.twitter.com/lhplVgkGQv
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 15, 2025
वहीं रायपुर में ही 13 अप्रैल की रात आज़ाद चौक थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ था। इस दौरान बदमाशों के ग्रुप ने कुंदन कुमार पर शीतला मंदिर के पीछे रोक कर उस चाकू से हमला किया। इसके बाद से बदमाश मौके से फरार हो गए थे। वहीं एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया है जबकि बाकी फरार हो गए हैं।
लगा रहता है बदमाशों का जमावड़ा
घटना का CCTV विडियो भी सामने आया है। जिसमें बदमाशों का एक ग्रुप युवक पर हमला करते हुए दिख रहे हैं। बता दे कि, मोहल्ले वाले कई बार आज़ाद चौक थाने में सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है, इसके बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया।