Logo
रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। एक युवती ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है। गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकि आरोपियों के खिलाफ भी FIR दर्ज कर तलाश की जा रही है।

दरअसल, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सफान खान के पास उसकी दोस्त तसनीफ और उसके बॉयफ्रेंड विक्की राजपूत का फोन आया। उन्होंने सफान को नगर निगम व्हाइट हाउस के सामने मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद सफान और उसका साथी राजिक दोनों वहां पर पहुंचे। शाम करीब साढ़े 6 बजे का वक्त था। गार्डन में पहुंचते ही दोनों गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड मिलकर सफान के साथ पुरानी बातों को लेकर विवाद करने लगे। फिर गाली-गलौज करते हुए सफान पर हमला कर दिया।

इसे भी पढ़ें....छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र : विधायक टोप्पो ने मांझी और मझवार समाज के लिए जाति प्रमाण पत्र का उठाया मुद्दा

विक्की ने सफान पर किया चाकू से हमला 

सफान ने जब उन्हें गाली देने से मना किया तो विक्की राजपूत ने उसे थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद सफान वहां से जाने लगा तो उन्होंने फिर उसे रोककर मारपीट की। इसके बाद गुस्से में सफान ने जब उनके ऊपर हाथ उठाया। वहां पर पहले से मौजूद करीब दर्जन भर लड़के इकट्ठे हो गए इसी बीच विक्की ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के बाद गार्डन में भगदड़ मच गईं।

safan khan
चाकूबाजी में सफान को गंभीर चोटें आई है

मुख्य आरोपी गिरफ्तार 

घायल युवक के परिजनों का आरोप है कि, आरोपी युवक- युवती ने मिलकर सफान को मारने के लिए पहले से प्लानिंग की थी। जिसके लिए दोनों ने गार्डन में पहले से ही गुंडे बुलाए थे। आगे उन्होंने बताया कि, इस वारदात को अंजाम देने में विक्की की गर्लफ्रेंड ने भी उसका साथ दिया। वहीं पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी विक्की राजपूत को हिरासत में लिया है। इसके अलावा करीब 8 से 9 आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों पर FIR दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

mp Ad CH Govt jindal steel jindal logo
5379487