Logo
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के मंत्रालय में पदस्थ अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें ज्यादातर को एक से दूसरे विभाग में भेजा गया है।  

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों कई अफसरों का तबादला कर दिया है। तबादले की जद में मंत्रालयों में पदस्थ अफसर आए हैं। इन्हें एक विभाग से दूसरे विभाग में भेजा गया है।

जारी आदेश के मुताबिक, विमला नावरिया संयुक्त सचिव को पशुधन विकास और मछली पालन विभाग से वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भेजा गया है। सूर्यकिरण तिवारी उप सचिव को श्रम विभाग से योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में भेजा गया है। वहीं अभिषेक अग्रवाल को सामान्य प्रशासन विभाग से गृह विभाग में तब्दील कर दिया गया है।  शैलाभ साहू, उप सचिव को सामान्य प्रशासन विभाग से वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है और शेष प्रभार यथावत ही रखे गये हैं। 

order

वहीं दीपक कुमार निकुंज अवर सचिव को सामान्य प्रशासन विभाग से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में भेजा गया है। रूचि शर्मा, अवर सचिव को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग से वर्तमान कर्तव्यों के साथ गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शिल्ली थामस अवर सचिव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है।

5379487