आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में स्कूल समय के दौरान एक बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने छात्र को ग्रामीणों की मदद से तालाब से बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर गए। वहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पेंड्रा के ग्राम देवरीखुर्द के शासकीय माध्यमिक शाला विद्यालय का छात्र सूरज गोस्वामी अपने छोटे भाई तीरथ के साथ रोज की तरह स्कूल गया हुआ था। दोपहर को वह अपने दोस्त ओम के साथ स्कूल से निकलकर पास के तालाब में नहाने चला गया। इस दौरान वह तालाब में डूब गया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से छात्र को तालाब से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। वहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरे मामले में परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।