आकाश पवार-पेंड्रा। अपने जन्मदिन पर हेलमेट वितरण करने वाली मरवाही की छात्रा शताक्षी तिवारी को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने गुड समैरिटन के रूप में सम्मानित किया।
दरअसल, जिले में पुलिस अधीक्षक की पहल पर कई जगहों को हेलमेट जोन घोषित किया गया है। सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत जीपीएम पुलिस लगातार लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक कर रही है। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की समझाइश के साथ ही हेलमेट का भी वितरण किया जा रहा है।
पेंड्रा- जन्मदिन पर छात्रा ने राहगीरों को बांटे हेलमेट, एसपी ने किया सम्मान #gaurellapendramarwahi #chhattisgarh #pendra pic.twitter.com/DAWCIN2y1u
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 31, 2024
शताक्षी तिवारी ने परिवार के सहयोग से बांटे हेलमेट
इससे प्रेरणा लेकर मरवाही की होनहार छात्रा शताक्षी तिवारी ने अपने सोलहवें जन्मदिन पर अपने परिवार के लोगों के सहयोग से राहगीरों को हेलमेट बांटे और उन्हें यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया। जिसके बाद जिले भर में छात्रा की सराहना की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने छात्रा को किया सम्मानित
जब इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को मिली तो उन्होंने बालिका के प्रयास की सराहना की। इसके बाद उन्होंने गुड समैरिटन के रूप में अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाने के लिए छात्रा शताक्षी को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित और उत्साहवर्धन किया।