नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है यहां पर एक नाबालिग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र डीएवी स्कूल में कक्षा 9 वीं में पढ़ाई करता था। छात्र कक्षा 9 वीं में सप्लिमेंट्री (पुरक) आया था। जिसके चलते काफी परेशान रहता था। फ़िलहाल बिश्रामपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एक ही गांव में 20 दिन के भीतर 15 ने की आत्महत्या की कोशिश
वहीं गरियाबंद के ग्राम इंदागांव में बीते 20 दिनों में 15 लोगों द्वारा आत्महत्या की कोशिश और इसमें 3 की मौत ने प्रशासन को सकते में डाल दिया है। मंगलवार को जिला प्रशासन एवं चिकित्सकों की टीम ने गांव पहुंचकर लोगों की काउंसिलिंग की। यह जानने का प्रयास किया कि किस वजह से डिप्रेशन में हैं गांव के लोग ? दूसरी ओर गांव में हो रहे अनिष्ट से रक्षा के लिए ग्रामीणों ने पूजा-पाठ भी लगातार जारी रखी है।
देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर रहे ग्रामीण
ग्राम इंदागांव में आत्महत्या की कोशिश का मामला हर दिन किसी न किसी के घर से सामने आ रहा है। प्रशासनिक प्रयास को नाकाफी मान ग्रामीण, गांव के देवी के शरण में भी पहुंच गए हैं और लगातार ग्रामीणों के द्वारा गांव में सुख शांति के लिए पूजा अर्चना का दौर प्रारंभ कर दिया गया है। इधरए प्रशासनिक अमला स्वास्थ्य और मनोरोग चिकित्सक को लेकर शिविर लगा रहे हैं। ग्राम पुजारी सुन्दर लाल, झांकर महेश लाल, सरपंच गुरुवारी बाई ध्रुव, सुरेश कुमार दंता, जगदीश जगत, रूपेश मसीह, रूपसिंह बस्तियां व ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अचानक आत्महत्या के मामले बढ़ने से दहशत देखने को मिल रहा है।