Logo
बस्तर में एक भालू की क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गई थी। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक भालू की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई थी। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हाईकोर्ट में PIL फाईल किया गया है। इस मामले को वन मंत्री केदार कश्यप ने अक्षम्य अपराध मानते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक को कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। 

वन मंत्री के निर्देश पर जांच टीम का किया गया गठन 

जिसके पश्चात मुख्य वन संरक्षक, जगदलपुर वृत्त, जगदलपुर ने वन मंत्री निर्देशानुसार प्रकरण की त्वरित जांच, जांच कमेटी के द्वारा की गयी। वायरल वीडियो को देख कर मुख्य वन संरक्षक, जगदलपुर के द्वारा संभावना व्यक्त की गई है कि, यह घटना सुकमा क्षेत्र की हो सकती है। इस आधार पर वनमण्डलाधिकारी सुकमा के द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर जांच प्रारंभ की गई सभी परिक्षेत्र अधिकारी एवं परिसर रक्षकों को अपने क्षेत्र के ग्रामों एवं वनक्षेत्रों में सघन पतासाजी कराने, क्षेत्र के आवसीय स्कूलों में एवं पोटा केबिनों में अध्ययनरत छात्रों, शिक्षक, एवं पढ़‌नेवाले छात्रों, संदिग्ध ग्रामीणों की सूचीबद्ध कर वृस्तृत जांच करने के निर्देश दिये गये। सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया कि, आपके अधिनस्थ पुलिस थाना प्रभारियों एवं स्थानीय अधिकारीयों को सूचित कर प्रकरण की जांच में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। वनमण्डल सुकमा के समस्त वनअधिकारियों/कर्मचारियों को दैनिक प्रगति से अवगत करावें।

वन मंत्री ने पता बताने पर की थी इनाम की घोषणा 

वनमंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर समाचार पत्रों के माध्यम से समाचार प्रकाशित कराया गया कि भालू को जख्मी करने वाले का पता बताने वाले को वन विभाग के द्वारा 10,000 रुपये इनाम दिया जाएगा और पता बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेंगा। भालू पाये जाने वाले संभावित प्राकृतिक आवास क्षेत्रों को चिन्हांकित कर जांच करने के निर्देश दिये गये. प्रकरण की जांच प्रकिया में लापता वन अपराध प्रकरण क्रमांक 16/393 को दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई. संभावित स्थलों एवं विभिन्न श्रोतों से प्राप्त सूचनाओं का संकलन कर विश्लेषण किया गया. इस आधार पर घटना क्षेत्र किस्टाराम क्षेत्र का होना संभावित चिन्हित पाया गया। 

तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 

संभावित घटना स्थल ग्राम डब्बा मरका, क्षेत्र का ग्राम पुट्टपाइ के आरोपी 1. वंडो भीमा पिता पाण्डू जाति मुरिया उस लगभग 18-20 वर्ष 2. चंडो देवा पिता देवा जाति मुरिया उम्र लगभग 37-40 वर्ष चिन्हित किया गया. पुलिस के सहयोग से जांच दल को ग्राम पु‌ट्टेपाङ क्षेत्र भेजा गया. लेकिन आरोपी गांव में नहीं पाये गये और फरार होने की आशंका जताई गई। इसके पश्चात तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण पुलिस अधीक्षक, जिला भद्रकाली (कोत्तागुइन) तेलंगाना एवं वनमण्डलाधिकारी, भद्राचलम वनमहल (तेलंगाना) को आवश्यक सहयोग हेतु इसकी सूचना दी गयी। जांच दल सक्रियता से क्षेत्र पर तैनात थे तथा विभिन्न स्थानों पर तलासी में क्रियारत रहे व प्राप्त सूचनाओ को आदन प्रदान करते रहे इसी दौरान आरोपीयों का पता चला तब दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। कार्यवाही करते हुए वन अपराध प्रकरण क्रमांक 9982/21 दिनांक 14. 04.2025 जारी कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

वन्य जीव हमारे अमूल्य वन सम्पदा, दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई- वन मंत्री 

मामले को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि वन्य जीव हमारे अमूल्य वन सम्पदा है। जिसकी सुरक्षा और संवर्धन कि जिम्मेदारी शासन, वन प्रशासन के साथ वनों में रहने वाले लोगों की भी हैं। भालू के साथ क्रूरता का जो वीडियो सामने आया था, वह बहुत ही दुखद था। मामले में वन विभाग को कार्रवाई करने दिशा निर्देश दिया गया था। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कानूनी कार्रवाई के साथ कोर्ट के समक्ष उन्हें प्रस्तुत कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

5379487