Logo
डिप्टी सीएम विजय शर्मा शनिवार को सुकमा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जहां सर्किट हाउस पहुंचते पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात वे आत्मसमर्पित नक्सलियों से मुलाक़ात करने नक्सल पुनर्वास केंद्र पहुंचे। 

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा शनिवार को सुकमा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जहां सर्किट हाउस पहुंचते पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात वे आत्मसमर्पित नक्सलियों से मुलाक़ात करने नक्सल पुनर्वास केंद्र पहुंचे। 

इसके पश्चात गृहमंत्री विजय शर्मा कलेक्ट्रेट कार्यालय सुकमा पहुंचे जहां उन्होंने नक्सल प्रभावित  संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों के सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से नक्सलवाद मुक्त बस्तर के संबंध में चर्चा की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात उन्होंने सभी सदस्यों से उनके क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। 

Deputy CM Vijay Sharma holding a meeting with officers
अफसरों की बैठक लेते डिप्टी सीएम विजय शर्मा

आत्मसमर्पित नक्सली को तत्काल दिए जाएंगे 50 हज़ार रुपये 

गृहमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बस्तर में विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। यहाँ के बच्चे बहुत प्रतिभाशाली हैं। हम सबको मिलकर अपने पंचायत को माओवाद सदस्य मुक्त बनाना होगा। माओवाद के कारण क्षेत्र का विकास रुक जाता है। आप सभी पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से जो भटके लोग समाज की मुख्य धारा में जुड़ना चाहेंगे उन सबका पुनर्वास होगा। आत्मसमर्पित नक्सली को तत्काल 50 हज़ार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की जाएगी और उनके लिए 4-5 महीने का आवासीय कौशल प्रशिक्षण का व्यवस्था भी शासन के द्वारा किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान उनको मुफ्त में रहना खाना और साथ में 10 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी। सरकार के द्वारा नक्सल मुक्त पंचायत घोषित होने पर तत्काल ग्राम पंचायत को 1 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए जाएंगे। 

पीएम आवास प्लस के पंजीयन के लिए करें जागरूक 

इसके साथ ही जनपद सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों को भी विकास कार्य के लिए अलग से राशि प्रदान की जाएगी। संबंधित गांव को बस सेवा, मोबाइल सेवा और बिजली कनेक्टिविटी से भी जोड़ा जाएगा। पीएम आवास प्लस योजना के अंतर्गत मोबाइल एप के ज़रिए ऑनलाइन सर्वे का कार्य किया जा रहा है। आप सभी पंचायत पदाधिकारी ज़्यादा से ज़्यादा हितग्राहियों को पीएम आवास प्लस में पंजीयन के लिए जागरूक करें। आप सभी से अनुरोध है कि बस्तर के जनता के मन की बात को समझें और बस्तर से माओवाद को खत्म करने की दिशा में कार्य करें। आप सभी के सहयोग से गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में जल्द ही माओवाद मुक्त छत्तीसगढ़ का सपना साकार होगा। 

Deputy CM Vijay Sharma with villagers
ग्रामीणों के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा

पुनर्वास नीति के बारे में दी गई जानकारी 

इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने भी जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया। इसके साथ ही बस्तर आईजी पी सुंदरराज और पंचायत विभाग के सचिव तारण प्रकाश सिन्हा ने विभिन्न शासकीय योजनाओं और पुनर्वास नीति के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में गृहमंत्री विजय शर्मा को  कलेक्टर श्री ध्रुव के द्वारा मोमेंटो देकर सुकमा जिला आगमन के लिए आभार प्रकट किया गया।  

5379487