Logo
बस्तर के किसानों की समस्याओं को देखते हुए जल सांसधान मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर किसानों के हित में पानी छोड़ा गया। इंद्रावती बचाओ संघर्ष समिति के किसानों ने अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। 

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ में बस्तर के किसानों की समस्याओं को देखते हुए जल सांसधान मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर किसानों के हित में पानी छोड़ा गया। गौरतलब है कि, फसलों की सिंचाई को लेकर परेशान किसान इंद्रावती नदी से पानी की मांग को लेकर लगातार पिछले एक महीने से आंदोलन कर रहे थे।

इंद्रावती बचाओ संघर्ष समिति के किसानों ने मंत्री केदार कश्यप से पानी की समस्या दूर करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके साथ ही खण्डसरा, नहरनी, केशरापाल, कुम्हली, फ़ाफनी, मूरकुची, बेसोली, बाकेल, सोरगांव, भानपुरी, फरसागुडा के किसानों ने सिंचाई के लिये पानी कि मांग की। जिस पर विभागीय मंत्री केदार कश्यप के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन के पश्चात मंगलवार को कोसार्टेडा जलाशय से रबी सिंचाई हेतु तीसरी बार जलाशय से 6.00 क्यूमेक जल नहरों के माध्यम से छोड़ा गया। कुल 10 mcm पानी सिंचाई हेतु बांध से विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। जिस पर किसानों द्वारा मंत्री केदार कश्यप को धन्यवाद देते हुए नवीन जलाशयों के अविलंब निर्माण की मांग की गई है। 

Water was released into the canal on the instructions of Minister Kedar Kashyap
मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर नहर में छोड़ा गया पानी

हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता 

किसानों लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की पहली प्राथमिकता में प्रदेश के किसान हैं। किसानों को सिंचाई के लिये पानी मिल रहा है। किसानों की मांग पूरी होने से उन्हें राहत मिलेगी और उनकी फसलों को पानी मिलेगा। नहर में पानी छोड़ने से किसानों की सिंचाई की समस्या हल होगी।

5379487