सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका गुरुवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सूरजपुर पहुंचे। जहां नवनिर्वाचित जिला चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल के नेतृत्व में संयुक्त जिला कार्यालय भवन कलेक्ट्रेट परिसर में उनका स्वागत किया गया। चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल ने शाखा संचालन के लिए ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगो को रखा, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया।
उन्होंने राज्यपाल रमेन डेका बताया कि, आपके नेतृत्व में सूरजपुर इंडियन रेड क्रास सोसायटी ने प्रदेश में सर्वाधिक आजीवन सदस्य बनाकर सर्वाधिक संख्या के साथ सूरजपुर जिला ने पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सूरजपुर में रेडक्रास सोसायटी के चुनाव निर्विरोध हुये हैं, जिसके बाद से ही प्रबंध समिति की हमारी नवनिर्वाचित पूरी टीम गरीब, जरूरतमंद एवं अंतिम व्यक्ति तक सेवा भाव से लाभान्वित करने के लक्ष्य को आत्मसात कर रेडक्रास सोसायटी के कार्यों को करने के लिए सदैव कृत संकल्पित है। जिले में रेडक्रास सोसायटी के संचालन और सेवा कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये जिला मुख्यालय में एक प्रशासनिक भवन, कार्यालय संचालन हेतु कर्मचारियों का पूर्ण सेटअप और जन-जागरूकता हेतु प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना करना अत्यंत आवश्यक है जो दिशा निर्देश से उक्त सुविधायें आसानी से उपलबध हो जायेंगी।

राज्यपाल ने मांगों को दी स्वीकृति
चेयरमैन श्री अग्रवाल की मांग को राज्यपाल ने स्वीकार करते हुए तत्काल स्वीकृति प्रदान कर सूरजपुर जिला कलेक्टर एस जयवर्धन को जल्द से जल्द भूमि आवंटित कर प्रशासनिक कार्यालय भवन का निर्माण कराने व कर्मचारियों की पूर्ण सेटप के साथ अन्य सभी व्यवस्था प्रदान करते हुए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा सूरजपुर के प्रशासनिक भवन कार्यालय के संचालन व जन जागरूकता हेतु प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। सर्वाधिक आजीवन सदस्य संख्या पर सूरजपुर शाखा की प्रशंसा भी की और पूरी टीम को बधाई देते हुए नित्य सेवा कार्य में लगे रहने का मार्गदर्शन प्रदान किया। इस पर चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल ने सूरजपुर जिला के लिए प्रशासनिक भवन की तत्काल स्वीकृति और प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की भी तत्काल स्वीकृति मिलने पर बहुत बड़ी गौरव पूर्ण उपलब्धि बताते हुए महामहिम जी का आभार व्यक्त किया है जिससे जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी आजीवन सदस्य गण काफी उत्साहित है।
ये नेता और कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस दौरान जिला चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल, वाइस चेयरमैन ओमकार पांडे, जिला कोषाध्यक्ष श्रवण जैन, जिला प्रबंध समिति सदस्य प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, बलराम शर्मा, प्रवेश गोयल, अजय अग्रवाल(अज्जू), राहुल अग्रवाल (टिंकू), पवन कुमार गर्ग, विकास अग्रवाल, ललित कुमार गोयल, संत सिंह, नपा उपाध्यक्ष शैलेश कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, मनोज सोनी, अंशुल गोयल, चंदन कुमार सिंह, नौशाद अहमद, नितेश गुप्ता, नीरज अग्रवाल, आजीवन सदस्य अरविंद मिश्रा, पूनम गर्ग, शिवशंकर साहू, विवेक अग्रवाल, तुषार ठाकुर सहित इस मौके पर जिला कलेक्टर एस जयवर्धन, उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी जगन्नाथ वर्मा, एसडीएम शिवनी जायसवाल, तहसीलदार समीर शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कपिल पैकरा सहित काफी संख्या में विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य संस्कार अग्रवाल, रंजन सोनी व लक्षणधारी सिंह की अहम भूमिका रही।