नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने भूमि पूजन किया। जहां गिरजापुर विकासखंड ओडगी में चट्टानी नाला पर पुलिया निर्माण किया जायेगा। यहां लंबे समय से ग्रामीण पुलिया की मांग कर रहे थे।
इस पुलिया का निर्माण 32 लाख 29 हजार की लागत से किया जाएगा। जिसको लेकर ग्रामीण में काफी खुशी देखने को मिल रही है। इसको लेकर ग्रामीणों ने मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, सरपंच उर्मिला सिंह, मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर रजवाड़े भी भूमि पूजा में उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें... मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया गृह प्रवेश : परिजनों के साथ किया विधिवत पूजन- अर्चन, सीएम साय समेत कई नेताओं ने दी बधाई
कई ग्रामीण रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में ठाकुर प्रसाद रजवाड़े, राजेश तिवारी, बलराम सोनी, केशव सिंह, संतोष सिंह, चिंतामणि रजवाड़े, राजेंद्र जायसवाल, उर्मिला सिंह, दुर्गा गुप्ता, उमेश गुर्जर, आशीष प्रताप सिंह, विनीत यादव, जनपद सीईओ निपेंद्र सिंह, एसडीओ रस मानवेंद्र सिंह और ग्रामीण उपस्थित थे।