नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में सरकारी आवासों में किए गए कब्जे को खाली करवाने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है। जिससे कब्जाधारियों मे हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि, एसईसीएल के तीन सौ से अधिक आवास अतिक्रमण कर लिए गए हैं। जिन्हें खाली करवाने की जद्दोजहत जारी है।
सूरजपुर में सरकारी आवासों में किए गए कब्जे को खाली करवाने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है। एसईसीएल के तीन सौ से अधिक आवास अतिक्रमण कर लिए गए हैं. @SurajpurDist #Chhattisgarh @SURAJPUR_POLICE pic.twitter.com/Z9TURXNriW
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 21, 2024
दरसअल, एसईसीएल बिश्रामपुर एरिया में प्रबंधन ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 34 सौ आवास बना रखे हैं। जिसमे से लगभग तीन सौ से अधिक आवास अतिक्रमण कर लिए गए हैं। वहीं एसईसीएल की भूमि पर भी सैकड़ों कब्जाधारियों ने अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर रखा है। एसईसीएल प्रबंधन अतिक्रमण की चपेट में आये आवासों को खाली कराने के लिए आवासों में रह रहे लोगो का सर्वे करा रहा है। इसके साथ ही अतिक्रमण की चपेट में आये आवासों में नोटिस चस्पा कर रहा है। जिसके तहत आवासों में कब्जा कर अवैध रूप से रह रहे पुलिस अफसरों के आवासों में भी नोटिस चस्पा किया गया है।