संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में एक शिक्षक को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के लिए ठगी की थी और फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किया था। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
सरगुजा एडिशनल एसपी अमोलक सिंह डिल्लो ने 10 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में कहा... @SurgujaDist #Chhattisgarh #fraud @CG_Police pic.twitter.com/J3P4gxbStL
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 21, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर शहर के गांधीनगर निवासी दिनेश यादव की जान-पहचान 3 वर्ष पूर्व पवन समीर से हुई थी। उस समय पवन समीर अंबिकापुर केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक था। पवन ने दिनेश के लडक़े का स्वास्थ्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगवाने देने की बात कही थी। इसके लिए उसने 10 लाख रुपए की मांग की थी। झांसे में आकर दिनेश ने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए पवन को 10 लाख रुपए कई किश्तों में दिए थे। रुपए लेने के कुछ दिन बाद पवन ने दिनेश के बेटे के नाम से एक नियुक्ति पत्र दिया और उसे रायपुर जाकर ज्वाइनिंग देने की बात कही।
इसे भी पढ़ें ... अपराधियों पर पुलिस का एक्शन : जेवर सफाई के नाम पर ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
ठगी का एहसास होने पर की शिकायत
दिनेश का बेटा जब रायपुर पहुंचा, तो पता चला कि उक्त नियुक्ति पत्र फर्जी है। इधर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद पीड़िता ने शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया। एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि, आरोपी युवक को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर अंबिकापुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।