Logo
नक्सलियों के लिए वसूली के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब दिल्ली के कई प्रोफेसर्स के साथ सुरजू टेकाम के लिंक सामने आ रहे हैं।

एनिशपुरी गोस्वामी - मोहला। नक्सलियों के टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए नक्सल एजेंटों के मामले में नित नए-नए खुलासे हो रहे हैं। विदेशी बैंक में अकाउंट होने के अलावा 8 माह के भीतर नक्सलियों के लिए लेवी 60 लाख तेंदूपत्ता ठेकेदारों से सीधे बैंक  ट्रांजैक्शन होने के साथ-साथ नक्सलियों की तरफ़ से दिल्ली भेजे गए नक्सल समर्पित नेता सुरजू टेकाम के साथ 23 मार्च को अंबेडकर भवन में आयोजित आदिवासी अधिकार सभा में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और प्रेसिडेंट भी शामिल हुए थे। 

इधर इस मामले में मोहला- मानपुर से लेकर बीजापुर तक नक्सलियों के करोड़ों रुपयों की टेरर फंडिंग से जुड़ी इस जांच में जुटी मोहला, मानपुर पुलिस की जांच का दायरा और भी बढ़ गया है। नक्सल समर्पित नेता सुरजू टेकाम का दिल्ली कनेक्शन और यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और प्रेसीडेंट से क्या है रिश्ता? अब इस सवाल के साथ जिला पुलिस के समक्ष एक और बिन्दु जांच के लिए खड़ा हो गया है। 

ADIVASI ADHIKAR SABHA

अप्रैल माह में घर में बारूद व अन्य नक्सल सामग्री रखने के आरोप में यूएएपीए की धाराओं के तहत जेल में बंद मानपुर इलाके के कथित आदिवासी नेता सुरजू टेकाम को फ्लाइट से दिल्ली कार्यक्रम में शामिल होने नक्सलियों के बस्तर बीजापुर में जुटाए गए टेरर फंड से दिल्ली भेजने का खुलासा हुआ है। 23 मार्च को दिल्ली के अंबेडकर भवन में आयोजित आदिवासी अधिकार सभा में नक्सली समर्थित नेता सुरजू टेकाम के अलावा देश की राजधानी दिल्ली से जुड़े यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और प्रेसिडेंट भी कार्यक्रम में शामिल हुए। 

8 माह के भीतर 60 लाख का ट्रांजेक्शन-

नक्सलियों के टेरर फंडिंग में पत्ता ठेकेदारों से बीजापुर जिले के चार गांवों में निवासरत नक्सली एजेंटों के दंतेवाड़ा, बीजापुर स्टेट बैंक के खाते में लगभग 60 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन 8 महीनो के भीतर होने का पता चला है। मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी जिले के पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह की टीम को ये आंकड़े मिले हैं। जिन्हें कैश कर नक्सली खेमे तक आरोपियों के द्वारा पहुंचा दिया गया।

विवेक सिंह के बैंक अकाउंट की हो रही है जांच-

नक्सली समर्पित नेता सुरजू टेकाम के लिए नक्सलियों की लेवी से फ्लाइट का टिकट करने वाले मानपुर निवासी मामले के मुख्य आरोपी विवेक सिंह के मॉरीशस बैंक के मुंबई शाखा से रूपयों के लेनदेन की दस्तावेजी प्रमाण के लिए जिले की पुलिस आवश्यक जांच में जुटी हुई है।

कई बार जेल जा चुका है सुरजू टेकाम

सुरजू टेकाम अप्रैल माह में घर में बारूद व अन्य नक्सल सामग्री रखने के आरोप में जेल में बंद है। इससे पहले भी वह चार बार भगवा झंडा जलाने और हेट स्पीच मामले में जेल जा चुका है। कई बार हिंदू देवी, देवताओं को लेकर विवादित बयान सामने आए। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भरी मंच से भाजपा नेताओं को काट डालने की धमकी दी थी। 

हर बिंदु पर हो रही है जांच- एसपी 

वहीं इस मामले में मोहला, मानपुर, अंबागढ़ जिले के एसपी वायपी सिंह ने कहा है कि, नक्सलियों के टेरर फंडिंग, पकड़े गए आरोपियों के तार के साथ- साथ सुरजू टेकाम के दिल्ली कनेक्शन की छानबीन की जा रही है।

jindal steel jindal logo
5379487