Logo
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच अब टिकट के दाम को लेकर चौतरफा विवादों से घिर चुका है। रविवार को टिकट के दाम घटा दिए जाने की खबर ने क्रिकेट प्रेमियों को खूब परेशान किया। कुछ अखबारों में यह खबर प्रकाशित हुई थी कि महंगे टिकट का विरोध होने के बाद छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने टिकट के दाम घटा दिए हैं, लेकिन संघ ने इस तरह की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया।

रायपुर। क्रिकेट संघ अध्यक्ष ने जुबिन शाह (Cricket Association President Zubin Shah)ने हरिभूमि (Haribhoomi)से चर्चा में कहा कि मैच के टिकट (tickets)के जो दाम पहले से तय हैं, उसी रेट पर लोगों को टिकट मिलेंगे। हमने 3500 रुपए के टिकट का दाम एक रुपए भी नहीं घटाया है और न ही किसी भी स्टैंड (stand)से सीटों की संख्या घटाई है। 2 हजार रुपए के टिकट को लेकर उन्होंने बताया कि संघ ने पहले ही ऊपर की ओर अलग से स्टैंड बनाया हुआ है, जिसका टिकट पेटीएम ने शनिवार को जारी किया। जानकारी के मुताबिक पेटीएम ने लगभग 2 हजार रुपए कीमत के 1800 टिकट शनिवार को ऑनलाइन जारी किए, जो शाम होते तक पूरा बिक गए। खास बात ये है कि एक हजार रुपए देकर स्टूडेंट्स जहां ऊपर स्टैंड में बैठेंगे, वहां उनके साथ ही 2 हजार रुपए में टिकट खरीदने वाले आम दर्शक भी वहीं बैठेंगे।

30 हजार सीटें अब भी खाली

स्टेडियम में ऊपर के 10 स्टैंड तथा 10 लोवर स्टैंड बने हुए हैं। प्रत्येक स्टैंड में एकसाथ लगभग 3 हजार दर्शक बैठ सकते हैं। वर्तमान में 3500 वाले तीन ऊपर स्टैंड और 5 हजार के 7 लोवर स्टैंड अब भी पूरी तरह से खाली हैं। टिकट के दाम महंगे होने के कारण टिकट की बुकिंग बेहद धीमी चल रही है। वर्तमान में 5 हजार वाले केवल 9 हजार टिकट ही बिके हैं। अब भी स्टेडियम में लोवर स्टैंड की 21 हजार सीटें खाली हैं। पूरे स्टेडियम की बात करें तो 30 हजार सीटें चार दिन बाद भी बुक नहीं हो सकी हैं। संघ का कहना है कि गोल्ड और सिल्वर टिकट पूरे बिक चुके हैं।

मैच के बाद एक घंटे का लेजर शो

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में एक घंटे का लेजर शो आकर्षण का केंद्र होगा। पिछले साल भी दर्शकों के लिए इस तरह का लेजर शो आयोजित किया गया था। इस लेजर शो में देशभक्ति गीतों पर कई तरह की आकृतियां बनाई जाएंगी। लेजर शो में छत्तीसगढ़ की संस्कृति का भी प्रदर्शन किया जाएगा। देशभर के सभी क्रिकेट संघों के अध्यक्षों और सचिवों को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।

तय रेट में खरीदना होगा टिकट

क्रिकेट संघ ने साफ कर दिया है कि मैच के टिकट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। जो तय हो चुका है, उसी रेट में लोगों को टिकट खरीदना होगा। ऐसे में अब दर्शकों को रेट कम होने की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए। संघ का कहना है कि बिजली बिल और स्टेडियम मेंटेनेंस पर ही लाखों रुपए खर्च होते हैं, इसलिए सोच-समझकर टिकट का रेट तय किया है। 2 हजार रुपए वाले अब और टिकट लोगों को नहीं दिए जा सकेंगे।

टिकट के दाम नहीं घटाए

छग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह ने कहा कि, मैच के टिकट को लेकर किसी भी स्टैंड के न दाम कम किए गए है और न सीटों की संख्या घटाई है। निर्धारित रेट पर ही टिकट बेचे जा रहे है। 2 हजार के लिए पहले से ही टिकट का रेट तय था, जिसे पेटीएम ने देर से जारी किया। 

5379487